पटना। बिहार की युवा सांसद शांभवी चौधरी ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने घोषणा की कि वह अपने संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर में लड़कियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए पूरे पांच साल के कार्यकाल का वेतन दान करेंगी। शांभवी के इस कदम की सब तारीफ कर रहे हैं। शांभवी लोकसभा चुनाव के दौरान […]
पटना। बिहार की युवा सांसद शांभवी चौधरी ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने घोषणा की कि वह अपने संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर में लड़कियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए पूरे पांच साल के कार्यकाल का वेतन दान करेंगी। शांभवी के इस कदम की सब तारीफ कर रहे हैं। शांभवी लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के सबसे युवा राजग उम्मीदवार के रूप में लोकप्रिय हो चुकी हैं।
शांभवी ने कहा कि वो अपने 5 साल के वेतन का इस्तेमाल पढ़ेगा समस्तीपुर तो बढ़ेगा समस्तीपुर नाम के अभियान के लिए करेंगी। शांभवी राम विलास लोजपा से समस्तीपुर से सांसद हैं। उन्होंने समस्तीपुर के स्थापना दिवस पर कहा कि मैं सिर्फ सांसद ही नहीं बल्कि बेटी भी हूँ। इस नाते मेरा कर्तव्य है कि यहां की बेटियों को मदद मिले।
बता दें कि शांभवी चौधरी बिहार के सीएम नीतीश कुमार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं। वो पूर्व आईपीएस कुणाल किशोर की बहू हैं। शांभवी पहली बार लोकसभा पहुंचीं हैं। वो दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से पढ़ाई कर रखी हैं। इसके अलावा उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में पीएचडी भी कर रखी है। साल 2022 में दलित शांभवी की शादी शायन कुणाल से हुईं थीं।
पति को छोड़कर दूसरे मर्दों के साथ भाग रही पाकिस्तानी महिलाएं, वजह जानकर खुश हो जाएंगे भारतीय