नई दिल्ली: सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है. जल्द ही पूरे देश को पांच और नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल सकती है. दरअसल इस सप्ताह सरकार की ओर से पांच और नई वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च किए जाने की योजना बनाई जा रही […]
नई दिल्ली: सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है. जल्द ही पूरे देश को पांच और नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल सकती है. दरअसल इस सप्ताह सरकार की ओर से पांच और नई वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च किए जाने की योजना बनाई जा रही है. भारत में सेमी हाई ट्रेनों वंदे भारत की संख्या इसी के साथ 23 हो जाएगी जो अलग-अलग राज्यों के लोगों को फायदा देगी. मंगलवार को PM मोदी देश में इन पांच नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
पांच वंदे भारत ट्रेनों में से एक ट्रेन की सौगात बिहार को मिलने वाली है. आज यानी सोमवार को इन ट्रेनों को रैक से निकाल कर रांची पहुंचाए जाने की योजना है. कल सुबह यानी मंगलवार को PM मोदी 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ट्रेनों को रवाना करेंगे और हरी झंडी दिखाएंगे. मंगलवार सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल को हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देंगे. इसके बाद रोजाना सुबह 6.30 बजे ये ट्रेन इंदौर से रवाना होगी और 9.35 पर भोपाल पहुंचेगी. हफ्ते में 6 दिनों के लिए 4 घंटे में इंदौर से भोपाल का सफर किया जा सकेगा. जानकारी के अनुसार हर हफ्ते रविवार को ये ट्रेनें नहीं चलेंगी जब इनका मैंटीनैंस का काम होगा. ऐसे में भोपाल वालों को उज्जैन महाकाल के दर्शन करने में आसानी होगी.
इसी हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी जबलपुर वालों को भी वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. जहां ये ट्रेन जबलपुर से 6 बजे चलेगी और 10.35 बजे नरसिंगपुर, पिपरिया, नर्मदापुरम होते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. ये ट्रेन शाम 7 बजे चलकर 11.35 पर जबलपुर पहुंचेगी. खास बात ये है कि बिहार को भी इस सप्ताह सेमी हाई स्पीड ट्रेन का तोहफा मिलेगा. मंगलवार को बिहार में पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और सीएसएमटी-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस को भी मंगलवार यानी कल ही लॉन्च किया जा रहा है.