बेंगलुरु/नई दिल्ली: केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बने 2 महीने होने को हैं. इन दो महीनों में इस गठबंधन की सरकार में किसी प्रकार की कोई खटपट की खबरें नहीं आईं. इस बीच कर्नाटक में जेडीएस के एक फैसले ने मोदी सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, बीजेपी कर्नाटक में एक पदायात्रा निकाल रही है. उसने इसमें शामिल होने के लिए एनडीए में शामिल जेडीएस को भी आमंत्रित किया था. लेकिन जनता दल (सेक्युलर) ने बीजेपी की यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी पार्टी भाजपा की पदयात्रा का समर्थन नहीं करेगी. कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी ने इस यात्रा को लेकर हमें भरोसे में नहीं लिया. इसके साथ ही उन्होंने पदयात्रा में प्रीतम गौड़ा को शामिल किया है. मालूम हो कि प्रीतम वहीं नेता हैं जिन्होंने देवगौड़ा परिवार को जड़ से उखाड़ने की बात कही थी.
बता दें कि जेडीएस ने लोकसभा चुनाव-2024 बीजेपी के साथ गठबंधन में लड़ा था. इस दौरान उसने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें दो सीटों पर उसे जीत मिली थी. 2 सांसद होने के बावजूद जेडीएस नेता कुमारस्वामी को नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. उन्हें केंद्र सरकार में उद्योग और इस्पात जैसा मंत्रालय दिया गया है. हालांकि, इसके बाद भी एचडी कुमारस्वामी भाजपा से खफा नजर आ रहे हैं.
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…