Inkhabar logo
Google News
इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड,10 राज्यों में छाएगा घना कोहरा, जानें दिल्ली समेत पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम?

इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड,10 राज्यों में छाएगा घना कोहरा, जानें दिल्ली समेत पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम?

नई दिल्ली: उत्तर भारत में घना कोहरा छाने लगा है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में इस समय धुंध के कारण गर्मी का अहसास हो रहा है, वहीं अन्य राज्यों में सुबह-शाम एसी और पंखे बंद कर दिए गए हैं. हल्के गर्म कपड़े पहनने और चादर ओढ़ने की जरूरत है. इस बार देश में कड़ाके की ठंड की चेतावनी मिली है.खासकर उत्तर भारत के सभी राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट है .

छाया रहेगा घना कोहरा

(IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, पंजाब और हिमाचल में घना कोहरा छाया रहेगा. आने वाले दिनों में चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार समेत अन्य राज्यों में स्मॉग दिखना शुरू हो जाएगा. वहीं, 15 नवंबर तक देश के 4 राज्यों में बारिश के कारण ठंड बढ़ेगी. दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में सुबह हल्का कोहरा छाया हुआ है, लेकिन राजधानी के लोग अच्छी ठंड का इंतजार कर रहे हैं.

Dense fog conditions very likely to prevail in night/morning hours in isolated pockets of Northwest Punjab on 10th & 11th November.#imdweatherupdate #visibilityalert #fogalert #densefog #verydensefog #punjab @AAI_Official @DGCAIndia @RailMinIndia @NHAI_Official @moesgoipic.twitter.com/Y9bp82m82Q

— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 9, 2024

इन राज्यों में ठंड बढ़ने लगी

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब-हिमाचल में घना कोहरा छाने लगा है. अगले 5 दिनों तक इन दोनों राज्यों में रात और सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

1. उत्तर और प्रदेश

2. बिहार और झारखंड

3. राजस्थान और जम्मू-कश्मीर

4. लद्दाख और पंजाब

5. हरियाणा, उत्तराखंड और गुजरात

अगले 4-5 दिनों में इन राज्यों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है, जिसके कारण 15 नवंबर के बाद इन राज्यों में कोहरे के कारण ठंड बढ़ने की संभावना है. उत्तर में मौसम शुष्क रहेगा। अगले 5 दिनों तक प्रदेश और बिहार. ठंडी हवाओं के कारण सुबह कोहरा रहेगा और शाम को बारिश होगी. नवंबर के लास्ट वीक में इन दोनों राज्यों में कोहरा बढ़ सकता है. इससे तापमान गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है. यही हाल हिमाचल प्रदेश का भी है. इस दौरान उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं. इससे राज्य में ठंड बढ़ेगी.

इन 4 राज्यों में भी बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 36 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इस चक्रवाती परिसंचरण के धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. जबकि अगले 2 दिनों के दौरान यह तमिलनाडु/श्रीलंका तटों की ओर बढ़ेगा. इस चक्रवाती परिसंचरण के कारण दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा बन रही है.

1. तमिलनाड़ु

2. आंध्र प्रदेश

3. केरल

4. पुडुचेरी

Also read…

इंडिया में ट्रेंड कर रही ये साइको किलर मूवी, सीट से हिलने का नहीं करेगा मन

Tags

10 statesAndhra PradeshDense fogIMD AlertIMD Updateinkhabarinkhabar latest newsKeralaPuducherrytoday inkhabar hindi news
विज्ञापन