नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को देश के लिए बजट पेश करने जा रही हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार आगामी बजट पर ग्रामीण और कृषि श्रेत्र के खर्च पर 10 अरब डॉलर का इजाफा कर सकती है।
बजट एक्सपर्ट का कहना है कि इस बार का बजट किसानी, खेती बाड़ी और ग्रामीण जैसे बुनियादी ढांचे को केंद्र में रखकर तैयार किया गया होगा। वहीं इसके साथ अगले साल होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रख ये मौजूदा सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा।
विदेशी ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस इंडिया की अर्थशास्त्री तन्वी गुप्ता जैन का कहना है कि, अगले साल 2024 के बीच में भारत में आम चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में आगामी बजट में ग्रामीण और कृषि क्षेत्र में 10 अरब डॉलर का इजाफा हो सकता है। वहीं इसके अलावा पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में बार के बजट में 15 फीसदी का इजाफा हो सकता है।
इसके अलावा जीडीपी पर भी तन्वी ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि धीमी वैश्विक वृद्धि और मौद्रिक सख्ती के बाद देश की अर्थव्यवस्था में थोड़ी नरमी आएगी। इसका असर अगले वित्त वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी पर होगा। जीडीपी की वृद्धि दर 5.5 फीसदी के साथ देखने को मिलेगा।
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…