Inkhabar logo
Google News
Republic Day: परेड के समय और स्थान से लेकर प्रमुख आकर्षणों तक, जानें गणतंत्र दिवस से जुड़ी बातें

Republic Day: परेड के समय और स्थान से लेकर प्रमुख आकर्षणों तक, जानें गणतंत्र दिवस से जुड़ी बातें

नई दिल्ली: इस बार पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो हैं. दरअसल 26 जनवरी वो दिन है जब इस देश ने अपने संविधान को मंजूरी दी थी, और हर साल की तरह इस साल भी समारोह के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो दिल्ली में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है. राष्ट्रपति इमैनुएल 25 जनवरी की सुबह जयपुर पहुंचे है. फ्रांस की 95 सदस्यीय मार्चिंग टीम और 33 सदस्यीय समूह भी इस परेड में हिस्सा लेंगी. साथ ही भारतीय वायु सेना के विमानों के अलावा, एक बहुउद्देश्यीय टैंकर परिवहन (एमआरटीटी) विमान और फ्रांसीसी वायु सेना के 2 राफेल लड़ाकू जेट भी उड़ान में भाग लेंगे.

मेहमानों और प्रमुख आकर्षणों

बता दें कि इस साल परेड में शामिल होने के लिए लगभग 13 हजार विशेष मेहमान आमंत्रित हैं. बता दें कि ये वो लोग हैं जिन्होंने सरकार की करीब 30 मुख्य योजनाओं का लाभ उठाया है, और पेटेंट हासिल करने वाले विशेषज्ञों, इसरो की महिला वैज्ञानिकों, स्वतंत्रता सेनानियों, किसानों और आदिवासी समुदाय के लोगों को भी निमंत्रण मिला है.

परेड का समय, स्थान और थीम

गणतंत्र दिवस परेड का प्रसारण नेशनल ब्रॉडकास्टर सुबह साढ़े 10 बजे से होने वाली परेड से 1 घंटे पहले सुबह 09:30 बजे से लाइव प्रसारण शुरू होगा. दरअसल गणतंत्र दिवस परेड का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच है, और नई दिल्ली में कर्तव्य पथ से नेशनल स्टेडियम तक (कुल दूरी 5 किमी) दरअसल कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए 77 हजार सीटों की क्षमता है, और इनमें से आम जनता के लिए 42 हजार सीट टिकटों के द्वारा बुक की गई है, और 75वां गणतंत्र दिवस हमारे लिए कई मायनों में बेहद खास है. दरअसल इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में दिखाई जाने वाली झांकियों से लेकर परेड और थीम तक के केंद्र में भी महिलाएं हैं, और गणतंत्र दिवस की थीम ‘विकसित भारत’ और ‘भारत-लोकतंत्र की मातृका’ रखी गई है.

Padma Vibhushan: 132 हस्तियों को पद्म पुरस्कार, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पद्म विभूषण

Tags

75th republic dayFrench President Emmanuel Macronindia news inkhabarRepublic Day 2024republic day 2024 speechrepublic day 2024 themerepublic day chief guest 2024republic day guest listrepublic day parade 2024republic day speech
विज्ञापन