नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली है. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. मोदी सरकार 3.0 में कुल 72 मंत्री शामिल किए गए, जिनमें 30 कैबिनेट मंत्री है, इसके अलावा 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है […]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली है. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. मोदी सरकार 3.0 में कुल 72 मंत्री शामिल किए गए, जिनमें 30 कैबिनेट मंत्री है, इसके अलावा 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है और 36 सांसदों को राज्य मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं विपक्षी नेताओं कहना है कि एनडीए की सरकार कभी भी गिर सकती है. इसी को लेकर ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला सामने आया है जो नीचे है.
Q. क्या आप मानते हैं नरेंद्र मोदी की मौजूदा सरकार बहुमत की सरकार है ?
हाँ-73.00%
नहीं- 27.00%
कह नहीं सकते-0.00%
Q. क्या पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए की गठबंधन सरकार 5 साल तक चला पाएँगे ?
हाँ- 75.00%
नहीं- 22.00%
कह नहीं सकते – 3.00%
Q. क्या इंडि गठबंधन जोड़-तोड़ के ज़रिए मौजूदा लोकसभा में कभी बहुमत का आँकड़ा जुटा पाएगा ?
हाँ- 45.00%
नहीं- 53.00%
कह नहीं सकते- 2.00%
Q. सरकार को अस्थिर करने की कोशिश से देश में मध्यावधि चुनाव की स्थिति बनी तो क़सूरवार कौन होगा?
कांग्रेस- 40.00%
बीजेपी-26.00%
क्षेत्रीय पार्टियाँ- 26.00%
कह नहीं सकते- 8.00%
Q. एनडीए में कभी दरार पड़ी तो सबसे पहले कौन सी पार्टी झटका दे सकती है ?
जेडीयू- 49.00%
टीडीपी-7.00%
कोई अन्य दल- 25.00%
कह नहीं सकते-19.00%
Also read….
बॉर्डर 2′ की रिलीज डेट का ऐलान, आलिया भट्ट फिर हुईं डीपफेक का शिकार…