Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कंप्यूटर की तरह लिखते है ये स्टूडेंट, टीचर के उड़े होश, वीडियो वायरल

कंप्यूटर की तरह लिखते है ये स्टूडेंट, टीचर के उड़े होश, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: पेरेंट्स से लेकर टीचर तक बचपन से ही बच्चों की राइटिंग पर जोर देते हैं ताकि उनकी हैंडराइटिंग अच्छी हो और टीचर को आसानी से समझ आएं.

Advertisement
kid handwriting video
  • October 13, 2024 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: पेरेंट्स से लेकर टीचर तक बचपन से ही बच्चों की राइटिंग पर जोर देते हैं ताकि उनकी हैंडराइटिंग अच्छी हो और टीचर को आसानी से समझ आएं, लेकिन कई बार बच्चे जल्दबाजी में इतनी बुरी हैंडराइटिंग लिखते हैं कि उसकी वजह से उनके मार्क्स तक कट जाते हैं, लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जिनकी हैंडराइटिंग देखकर पहली नजर में ही पंसद आ जाते है. इन दिनों एक ऐसे ही लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बच्चे की हैंडराइटिंग इतनी खूबसूरत है कि देखकर आप भी कहेंगे कि लिखावट कितनी सुंदर है.

बच्चे की हैंडराइटिंग

इस बच्चे की खूबसूरत हैंडराइटिंग देखकर खुद टीचर भी हैरान रह गए. लड़के की लिखावट ऐसी है मानो कि किसी ने पेपर पर प्रिंट करके लाया हो. इन दिनों इंस्टाग्राम पर हैंडराइटिंग की वीडियो खूब देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है जहां इस बच्चे की हैंडराइटिंग देख लोग कायल हो रहे हैं. आंसर पेपर के मुताबिक बच्चा 8वीं का छात्र है और इसकी हैंडराइटिंग किसी को भी इंप्रेस कर देगी.

कंप्यूटर की तरह लिखावट

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लिखावट में हर अक्षर की सजावट इतनी बेहतरीन है कि लोग उसे देखकर खूब तारीफ करने रहे हैं. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने अपने विचार साझा किए हैं. कई लोगों ने लिखा है कि पहले कभी ऐसी हैंडराइटिंग उन्होंने नहीं देखी. कुछ ने बच्चे को भविष्य का बड़ा लेखक मानते हुए उसकी तारीफ की है.

हिंदुओ सब एकजुट हो जाओ! दशहरा पर भागवत की दहाड़ से दहल उठे 57 इस्लामिक मुल्क

Advertisement