Advertisement

यह राज्य IAS का गोदाम है, जिसने देश को सबसे ज्यादा IAS, IPS दिए

नई दिल्ली: यूपीएससी द्वारा हर साल सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन किया जाता है, इस परीक्षा सबसे पहले प्री परीक्षा होती है, जिसके बाद मेंस और इंटरव्यू.

Advertisement
IAS Officer
  • October 11, 2024 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: यूपीएससी द्वारा हर साल सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन किया जाता है, इस परीक्षा में सबसे पहले प्री परीक्षा होती है, जिसके बाद मेंस और इंटरव्यू. सीएसई मेंस और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का परिणाम निकलता है, यूपीएससी परीक्षा सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक है. इसके बावजूद लाखों नौजवान हर साल यूपीएससी परीक्षा में बैठते हैं क्योंकि उनका सपना IAS या IPS बनकर देश की सेवा करना होता है. वहीं यूपीएससी लगभग हजार वैकेंसी ही निकालती है इसलिए लाखों में से कुछ ही उम्मीदवारों का सपना पूरा हो पाता है. हम सबको ऐसा लगता है कि बिहार के लोग सबसे ज्यादा यूपीएससी परीक्षा पास करते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. देश को सबसे अधिक IAS देने वाले राज्यों की लिस्ट में यूपी है.

यूपी IAS का गोदाम

रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2024 में यूपी ने अब तक कुल 652 IAS दिए हैं, जिसमें से 548 IAS वर्किंग है. एक्सपर्ट के मुताबिक यूपी के कई जिलों जैसे लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी आदि में कई कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं जो UPSC परीक्षा की तैयारी कराने के लिए मशहूर हैं. यूपी में प्रशासनिक सेवा की तरफ लोगों का ऐसा लगाव है कि लोग बच्चों को कलेक्टर, जज बनने का आशीर्वाद देते हैं.

यूपी के बाद बिहार

यूपी के बाद IAS और IPS देने की लिस्ट में दूसरा स्थान बिहार का है, यहां के लोगों में आईआईटी और नीट के साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा पास करने का सपना होता है, यहां राजधानी पटना में यूपीएससी कोचिंग का गढ़ है, यहां पिछले कुछ सालों से यूपीएससी कोचिंग की खूब चर्चा है, पटना में गंगा नदी के घाट पर यूपीएससी सिविल सर्विस के साल 1994 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण कुमार द्वारा कोचिंग आयोजित की जाती है. इसके बाद तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश आता है.

ये भी पढ़ेः-नवरात्रि के आठवें दिन इस सरल तरीके से करें मां महागौरी की विधि विधान से पूजा, जानिए महत्व और कथा

Advertisement