मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। चुनावी घमासान के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा ‘बंटेंगे तो काटेंगे..’ फिर से चर्चा में आ गया है। दरअसल, महाराष्ट्र बीजेपी इकाई के नेता विश्वबंधु राय ने मंगलवार को मुंबई में कई जगहों पर सीएम योगी की तस्वीर के साथ इस नारे के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवाए। जिसके बाद इस पर राज्य की सियासत गरमा गई है। विश्वबंधु राय ने कहा कि उन्होंने इसके जरिए विपक्ष की राजनीतिक चालों का जवाब दिया है।
विश्वबंधु राय महाराष्ट्र बीजेपी इकाई के नेता हैं। उन्होंने मुंबई में लगाए गए ‘बंटेंगे तो काटेंगे..’ के होर्डिंग्स पर योगी का संदेश लिखा और योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगाई। बीजेपी नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी दल बांटने की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने अपने होर्डिंग्स के जरिए उनकी राजनीतिक चालों का जवाब दिया है। मुंबई में उत्तर भारत के लोग भी बड़ी संख्या में रहते हैं। इसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है।
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले कानपुर में एक जनसभा के दौरान यह बात कही थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा चुनाव में इस नारे को दोहराया, वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी कुछ ऐसा ही कहा और लोगों से एकजुट रहने की अपील की। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बीजेपी इसे और मजबूती से उठा सकती है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लेकर शिवेसना की पहली लिस्ट जारी, इस सीट से ताल ठोकेंगे CM एकनाथ शिंदे
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…