October 23, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सीएम योगी के इस नारे ने महाराष्ट्र तक काटा गदर, पीएम मोदी ने दोहराया, अब होर्डिंग्स में दिख रहा जलवा
सीएम योगी के इस नारे ने महाराष्ट्र तक काटा गदर, पीएम मोदी ने दोहराया, अब होर्डिंग्स में दिख रहा जलवा

सीएम योगी के इस नारे ने महाराष्ट्र तक काटा गदर, पीएम मोदी ने दोहराया, अब होर्डिंग्स में दिख रहा जलवा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : October 23, 2024, 4:51 pm IST
  • Google News

मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। चुनावी घमासान के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा ‘बंटेंगे तो काटेंगे..’ फिर से चर्चा में आ गया है। दरअसल, महाराष्ट्र बीजेपी इकाई के नेता विश्वबंधु राय ने मंगलवार को मुंबई में कई जगहों पर सीएम योगी की तस्वीर के साथ इस नारे के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवाए। जिसके बाद इस पर राज्य की सियासत गरमा गई है। विश्वबंधु राय ने कहा कि उन्होंने इसके जरिए विपक्ष की राजनीतिक चालों का जवाब दिया है।

विपक्ष को दिया जवाब

विश्वबंधु राय महाराष्ट्र बीजेपी इकाई के नेता हैं। उन्होंने मुंबई में लगाए गए ‘बंटेंगे तो काटेंगे..’ के होर्डिंग्स पर योगी का संदेश लिखा और योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगाई। बीजेपी नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी दल बांटने की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने अपने होर्डिंग्स के जरिए उनकी राजनीतिक चालों का जवाब दिया है। मुंबई में उत्तर भारत के लोग भी बड़ी संख्या में रहते हैं। इसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है।

पीएम मोदी भी दोहरा चुके हैं योगी जी का नारा

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले कानपुर में एक जनसभा के दौरान यह बात कही थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा चुनाव में इस नारे को दोहराया, वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी कुछ ऐसा ही कहा और लोगों से एकजुट रहने की अपील की। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बीजेपी इसे और मजबूती से उठा सकती है।

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लेकर शिवेसना की पहली लिस्ट जारी, इस सीट से ताल ठोकेंगे CM एकनाथ शिंदे

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन