बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
नई दिल्ली : शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद बांग्लादेश में पाकिस्तान समर्थकों की गतिविधियां तेजी से बढ़ने लगी हैं। बांग्लादेशी प्रोफेसर शाहिदुज्जमां ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है। एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने पाकिस्तान को बांग्लादेश की जरूरत बताई और साथ ही भारत के बारे में बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल दिया। अपने भाषण में प्रोफेसर शाहिदुज्जमां ने भारतीय हिंदुत्व को बांग्लादेश और पाकिस्तान का दुश्मन बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को एकजुट होकर “महान दुश्मन” का सामना करना चाहिए। अब सवाल यह उठता है कि बांग्लादेशी प्रोफेसर ने क्यों कहा पाकिस्तान-बांग्लादेश का एक ही दुश्मन है? सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दी है.
1-बांग्लादेशी प्रोफेसर शाहिदुज्जमां ने हिंदुत्व को बताया दुश्मन, आपकी राय
इस्लामिक जिहाद 33.00%
हिन्दुओं से नफरत 62.00%
गजवा-ए- हिंद 05.00%
भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा 43.00%
बांग्लादेश को बरगलाना 26.00%
पाकिस्तान से करीबी 31.00%
3-विजय दिवस पर संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्तियां क्यों तोड़ी जा रही हैं?
यूनुस की शह 38.00%
जमात का कब्जा 56.00%
कह नहीं सकते 06.00%
4-बांग्लादेश के विजय दिवस पर शेख हसीना ने ‘फासीवादी यूनुस’ क्यों कहा?
अलोकतांत्रिक सरकार चला रहे 40.00%
चुनाव में देरी 10.00%
चरमपंथियों की सरकार 45.00%
कह नहीं सकते 4.00%
5 शेख हसीना के तीखे बयानों ने क्या मोहम्मद यूनुस डरे हुए हैं ?
हां 69.00%
नहीं 20.00%
कह नहीं सकते 11.00%
शाहिदुज्जमां पहले भी अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के साथ परमाणु समझौते की वकालत की थी। उनका मानना है कि बांग्लादेश को भारत के खिलाफ परमाणु क्षमता हासिल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बांग्लादेश का सबसे भरोसेमंद सुरक्षा सहयोगी है, जबकि उन्होंने भारत को बड़ा खतरा बताया।
यह भी पढ़ें :-
फिलिस्तीन बैग पर प्रियंका का करारा जवाब कहा- जो मन करेगा, वही पहनूंगी