नई दिल्ली: अगले हफ्ते यानी 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने वाला है. 9 दिनों का यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान 26 जून से लोकसभा स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया की शुरूआत होगी. फिलहाल ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं कि स्पीकर बीजेपी का ही होगा. भारतीय जनता पार्टी ओम बिड़ला को फिर से स्पीकर बना सकती है.
बता दें कि आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी स्पीकर चुनाव में बीजेपी के राह का रोड़ा बन सकती है. विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने टीडीपी को लुभाने में जुटा हुआ है. इस बीच शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने बीजेपी के चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी के सामने बड़ा पासा फेंक दिया है. राउत ने कहा है कि अगर नायडू स्पीकर चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारते हैं तो I.N.D.I.A गुट के सभी दल उसका समर्थन करेंगे.
बीजेपी को है सहयोगियों की जरूरत…
गौरतलब है कि 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA ने लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल किया है. NDA को 2024 लोकसभा चुनाव में 292 सीटें मिली हैं हालांकि भाजपा अकेले बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाई और 240 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. ऐसे में अब बीजेपी को स्पीकर चुनाव में अपने सहयोगियों की जरूरत है. एनडीए में शामिल जेडीयू (12 सांसद) और टीडीपी (16 सांसद) की स्पीकर चुनाव में बड़ी भूमिका रहेगी.
विपक्ष ने दिखाये तेवर, डिप्टी स्पीकर पद दो नहीं तो चुनाव लड़कर स्पीकर पद छीन लेंगे!
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…