Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस को भी फेल कर देगी यह नई ट्रेन, फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग

शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस को भी फेल कर देगी यह नई ट्रेन, फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग

मेक इन इंडिया के तहत भारत में तैयार की जा रही ‘ट्रेन 18’ को इस साल के जून तक तैयार कर दिया जाएगा. इस ट्रेन के फीचर्स शताब्दी और राजधानी जैसी लग्जरी ट्रेन को भी पीछे छोड़ देते हैं.

Advertisement
  • March 28, 2018 11:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. अभी तक हाई स्पीड और लग्जरी ट्रेनों का नाम लेते ही राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस का नाम जेहन में आता है. लेकिन जल्दी ही ये सब बहुत पुरानी बात होने जा रही है.  क्योंकि भारतीय रेलवे इस हाई स्पीड प्रीमियम ट्रेन के बाद अब सेमी-हाई स्पीड ट्रेन लाने जा रहे हैं. पूरी तरह से भारत में तैयार की जा रही इस ट्रेन का नाम ‘ट्रेन 18’ है जिसे इस साल के जून तक तैयार कर दिया जाएगा. बता दें कि ढेरों लग्जरी सुविधाएं से लैस इस ट्रेन को रेलवे सबसे पहले इंटर-सिटी लेवल में लॉन्च करेगी.

इस ट्रेन को वर्ल्ड क्लास लेविल का तैयार किया गया है. इस ट्रेन में स्वचलित दरवाजे और स्लाइडिंग फूटस्टेप की सुविधा भी मिलेगी. इसमें हलोजन मुक्त रबड़-ऑन-रबड़ का फर्श और एस्थेटिक टच-फ्री बाथरूम होंगे. विकलांग यात्रियों के लिए डिब्बों में व्हील चेयर भी होगी. 
ये ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ेगी. ट्रेन चेन्नई स्थित इंट्रीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में इस ट्रेन को मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है. बता दें कि ट्रेन के आगे और पीछे दोनों तरफ ड्राइविंग कैबिन होगी.

आईसीएफ का कहना है कि इस तरह की फीचर्स वाली ट्रेन को बाहर से मंगवाने पर अधिक खर्च आता है. इस खास ट्रेन में 16 चेयर-कार टाइप कोच हैं जिनमें एग्जीक्यूटिव और नॉन एक्जीक्यूटिव दोनों ही शामिल हैं. बता दें कि इसकी एग्जीक्यूटिव में कुल 56 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. जबकि नॉन एग्जीक्यूटिव में 78 यात्रियों के बैठने का इंतजाम है. हालांकि अभी ये बात साफ नहीं है कि यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकुलित होगी या नहीं. गौरतलब है कि इस ट्रेन को बनाने में जीरो डिस्चार्ज बायो वैक्यूम टॉयलेट के साथ पर्यावरण का भी खास ध्यान रखा गया है.

वीडियोः राहुल गांधी के भाषण के बीच लड़की ने किया सेल्फी का अनुरोध और फिर

रेलवे की ओर से यात्रियों को बड़ा तोहफा, शताब्दी ट्रेन का घटा किराया

 

Tags

Advertisement