Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टेलेंट को मौके देगा दिल्ली सरकार का नया मोबाइल एप ‘देल्ही डेट विथ डेमोक्रेसी’

टेलेंट को मौके देगा दिल्ली सरकार का नया मोबाइल एप ‘देल्ही डेट विथ डेमोक्रेसी’

इस एप के जरिए नाचने और गाने के क्षेत्र में मोहल्ला और वार्ड स्तर तक प्रतिभाओं को चुना जाएगा. जिसके बाद कालाकर को जिला स्तर, विधानसभा स्तर फिर दिल्ली भर में मंच दिया जाएगा. इस एप पर गाना या डांस रिकॉर्ड कर के भेजा सकता है

Advertisement
देल्ही डेट विथ डेमोक्रेसी
  • March 19, 2018 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. अक्सर गली मोहल्लों में ऐसी प्रतिभाएं छिपी होती हैं जिन्हें तराशे जाने के लिए मंच की जरूरत होती है. लेकिन वो मंच न मिल पाने के कारण ये प्रतिभाएं कहीं खो जाती है. ऐसे में अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन खबर है. अब दिल्ली में किसी को भी डांस या गाने का शौक है, तो सरकार उन्हें स्टेज देगी. दिल्ली सरकार एक मोबाइल ने देल्ही डेट विथ डेमोक्रेसी नाम का एक एप आज लांच किया है. इस एप पर गाना या डांस रिकॉर्ड कर के भेजा सकता है. बता दें कि ये एप न सिर्फ एंड्राइड बल्कि आईओएस में भी काम करेगा. इस एप के जरिए उन सभी लोगों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए मंच मिलेगी जिन्हें अभी तक अवसर नहीं मिला है.

मोहल्ला और वार्ड स्तर तक प्रतिभाओं को चुना जाएगा. जिसके बाद कालाकर को जिला स्तर, विधानसभा स्तर फिर दिल्ली भर में मंच दिया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में 1 महीने का समय लगेगा. इसके लिए कोई उम्र की सीमा नहीं है. पहली स्क्रीनिंग ऑनलाइन होगी. 28 तारीख 8 बजे रात तक है ग्रैंड फिनाले सेंट्रल पार्क में होगा. जज दिल्ली के आर्टिस्ट और कलाकार हैं. आर्ट एंड कल्चर के क्षेत्र में भी दिल्ली सरकार काम कर रही है.

बता दें कि अक्सर कई छोटी जगहों पर अपनी प्रतिभा को तवज्जो न मिल पाने के कारण लोग उस कला से अपनी दिलचस्पी को खत्म कर देते हैं और रोजी रोटी के इंतजाम के लिए नौकरी में जुट जाते हैं जिससे देश की एक बड़ी प्रतिभा कहीं खो जाती है. ऐसे में  दिल्ली सरकार ये कदम सराहनीय है. 

ओला-उबर ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, सोच समझ कर घर से निकलें

सलमान खान के साथ क्या आप भी खेलना चाहते हैं दस का दम तो बस करिए इस एप्प को डाउनलोड

 

Tags

Advertisement