• होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी के इस मुस्लिम नेता ने की आत्महत्या, पार्टी में मचा हड़कंप

बीजेपी के इस मुस्लिम नेता ने की आत्महत्या, पार्टी में मचा हड़कंप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फकीर मोहम्मद ने तुलसीबाग के क्वार्टर नंबर 9-ए में अपने एक पीएसओ की सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

BJP
  • March 20, 2025 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेता और पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि फकीर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बता दें कि फकीर की गिनती जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं में होती थी। उन्होंने श्रीनगर के तुलसीबाग में सरकार के द्वारा आवंटित बंगले में खुद को गोली मार ली है।

पीएसओ की राइफल से मारी गोली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फकीर मोहम्मद ने तुलसीबाग के क्वार्टर नंबर 9-ए में अपने एक पीएसओ की सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विधानसभा चुनाव में हारे थे फकीर

बता दें कि पिछले साल हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में फकीर मोहम्मद खान को करारी हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा ने उन्हें गुरेज विधानसभा सीट से टिकट दिया था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार नजीर अहमद खान ने फकीर को 1049 वोटों से मात दे दी थी।

यह भी पढ़ें-

भारत का बदर खान अमेरिका में गिरफ्तार, पढ़ाई के बहाने हमास का कर रहा था काम, धक्के मारकर भेजा जाएगा इंडिया