चेन्नई/नई दिल्ली। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इस बीच राज्य की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। तमिलनाडु बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई कुप्पुसामी ने इस्तीफा दे दिया है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) और एआईएडीएमके (AIADMK) के बीच गठबंधन हो जाए। बताया जाता है कि भाजपा और AIADMK का जो पहला गठबंधन था, उसमें दरार आने की वजह अन्नामलाई बने।
बता दें कि अन्नामलाई से उनके पद को किसी सजा के तौर पर नहीं छीना गया है। बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत समीकरणों को साधना चाहती है, इसीलिए ऐसा फैसला ले रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले AIADMK के साथ जातीय संतुलन बनाने में जुटी हुई है. अन्नामलाई अभी भी केंद्रीय नेतृत्व की पसंद हैं लेकिन जातीय गणित उनके रास्ते में रोड़ा बन रहा है.
भाजपा अगर 2026 का विधानसभा चुनाव AIADMK के साथ गठबंधन में लड़ती है तो फिर दोनों दलों के प्रमुख नेता एक ही समुदाय से हो जाएंगे। बता दें कि अन्नामलाई और एडप्पादी के पलानीस्वामी गोंडर समुदाय से आते हैं। इसके साथ ही दोनों ही नेता पश्चिमी कोंगु इलाके से हैं, जहां पर गोंडर समुदाय के लोगों का काफी ज्यादा दबदबा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी किसी दूसरे प्रभावशाली समुदाय के नेता को तमिलनाडु में पार्टी की कमान दे सकती है।
वक्फ बिल पास होते ही एक्शन में आई योगी सरकार, बुलडोजर तैयार, मचेगा हाहाकार!