Inkhabar logo
Google News
सीट बेल्ट और हेलमेट को लेकर ये गलती ले सकती है जान! डरा देंगे आंकड़े

सीट बेल्ट और हेलमेट को लेकर ये गलती ले सकती है जान! डरा देंगे आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में चार पहिया वाहनों को लेकर सीट बेल्ड और दोपहिया वाहनों को लेकर हेलमेट पहनना अनिवार्य है. ऐसा वाहन चालकों और उसमें सवाल लोगन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. हालांकि कड़े नियमों के बाद भी इसका सही ढंग से पालन नहीं किया जाता है. हम ऐसा हवा में नहीं कह रहे हैं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट सच बताती है जिसमें आंकड़े आपके भी होश उड़ा देंगे.

हैरान कर देने वाले आंकड़े

रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2021 में सड़क हादसों में सीट बेल्ट न पहनने से 16,397 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा हेलमेट न पहनने से 46,593 लोगों की जान गई है. ‘रोड एक्सीडेंट इन इंडिया- 2021’ नाम से परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH)ने रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में चार पहिया वाहनों के एक्सीडेंट में 16,397 जान गवा चुके हैं. उनकी जान केवल सीट बेल्ट ना पहनने से गई है. इसके अलावा इनमें से 8,438 ड्राइवर थे और 7,959 कार में सवार लोग. दोपहिया वाहनों पर एक्सीडेंट 46,593 लोगों ने हेलमेट ना पहनने के चलते जान गवाई है. इन लोगों में से 32,877 बाइक ड्राइव कर रहे थे जबकि 13,716 साथ में बैठे यात्री थे.

एक साल में 4,12,432 हादसे

रिपोर्ट के अनुसार एक साल के अंदर ही देश में 4,12,432 सड़क हादसे हुए.इन हादसों में से 153972 लाख लोगों की मौत हुई. जबकि 384448 लोग जख्मी हुए थे. साल 2021 की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एक साल में सीट बेल्ट न पहनने की वजह से 39,231, जबकि हेलमेट न लगाने से 93,763 लोग जख्मी हुए हैं. बता दें, देश में दोपहिया वाहनों में सभी चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा सीट बेल्ट पहनना भी अनिवार्य है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Central Motor Vehicle RulesFormer Tata Sons chairman Cyrus Mistryhelmetministry of road transport and highwaysroad accidentsroad accidents in 2021Seat Beltसीट बेल्ट और हेलमेट को लेकर ये गलती ले सकती है जान! डरा देंगे आंकड़े
विज्ञापन