अमेरिका में पीएम मोदी को देखते ही रोने लगी ये प्रवासी महिला, कहा-आज मेरे भगवान मिल गए हैं

नई दिल्ली: पीएम मोदी के न्यूयॉर्क पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी भी भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करते हुए गर्मजोशी से मिले. वहीं भारतीय मूल के लोग उन्हें देखकर भावुक हो उठे. दरअसल पीएम मोदी से मिलने के लिए बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ न्यू इंग्लैंड के सदस्य न्यूयॉर्क के एक होटल में एकत्रित हुए थे.

रिपोर्ट के मुुताबिक इस दौरान पीएम मोदी से मिलने आई भारतीय प्रवासी हेमा ने कहा कि वो पीएम मोदी से मिलने के लिए बोस्टन से आईं हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन हैं. उन्हें सिर्फ पीएम को देखना था, उनका एक सपना था कि वो पीएम मोदी जी को पास से देख सकें और उसे कुछ नहीं चाहिए. इस दौरान महिला ने कहा कि मोदी जी और योगी जी को एक बार पास से देखना था. आज मेरे भगवान मिल गए हैं.

पीएम मोदी जी की बहुत बड़ी फैन हूं’

इस दौरान भारतीय प्रवासी महिला हेमा ने कहा कि मैं बोस्टन से सिर्फ़ और सिर्फ पीएम मोदी जी से मिलने आई हूं. मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि हमारे देश के लिए उन्हें लंबी उम्र प्रदान करें. उधर भारतीय प्रवासी प्रमोद ने कहा कि हम पीएम मोदी जी का तहे दिल से स्वागत करते हैं.

वहीं अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के होटल में भारतीय समुदाय से भी मिले. इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी जी का जोरदार स्वागत किया. वहीं कई लोगों को भारतीय झंडे लिए मोदी, मोदी…के नारे लगाते हुए देखे गए.

यह भी पढ़ें: धारावी मस्जिद विवाद के पीछे जुड़े है कई गहरे सच, जानें क्या है पूरी कहानी

Tags

" Indian community"americaBihar Jharkhand Association of New Englandnarendra modiNewYorkPM modiPM Modi In New Yorkpm modi us visit
विज्ञापन