नई दिल्ली: आतंकवाद, मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई मामलों में भारत में वाटेंड इस्लामिक कट्टरपंथी जाकिर नाइक इस वक्त पाकिस्तान में है. वह पाकिस्तानी सरकार के बुलावे पर वहां गया है. इस दौरान पाकिस्तान में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में नाइक ने भारत को लेकर बड़ी बात कही. उसने उन लोगों की संख्या बताई […]
नई दिल्ली: आतंकवाद, मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई मामलों में भारत में वाटेंड इस्लामिक कट्टरपंथी जाकिर नाइक इस वक्त पाकिस्तान में है. वह पाकिस्तानी सरकार के बुलावे पर वहां गया है. इस दौरान पाकिस्तान में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में नाइक ने भारत को लेकर बड़ी बात कही. उसने उन लोगों की संख्या बताई है, जिन्हें उसने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम में कन्वर्ट कराया है.
इस्लामिक कट्टरपंथी जाकिर नाइक ने इंटरव्यू में कहा कि उसने कितने लोगों को मुस्लिम बनाया है, इसका आंकड़ा तो नहीं है. लेकिन उनकी संख्या काफी ज्यादा है. उसने कहा कि पीस टीवी के जरिए भी बहुत सारे लोगों ने इस्लाम कबूल किया है.
मालूम हो कि जाकिर नाइक ने काफी वक्त पहले पीस टीवी नाम से एक चैनल की शुरूआत की थी. इस चैनल पर वह भड़काऊ भाषण देता है. भारत में नाइक पर आरोप है कि उसके कट्टरपंथी विचारों से प्रभावित होकर कई युवा आतंकवाद के रास्त की ओर मुड़ते हैं.
बता दें कि जाकिर नाइक साल 2016 में भारत छोड़कर भाग गया. उस वक्त बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बम ब्लास्ट हुआ था. इस धमाके के आरोपी ने बताया था कि वह जाकिर के वीडियो से बहुत ज्यादा प्रभावित था. इस घटना के बाद नाइक अपने परिवार के साथ भारत से फरार हो गया. इससे पहले तक वह देश में ही रहकर अपने कट्टरपंथी विचारों से हिंदुओं का धर्मांतरण करवाता था.