लखनऊ: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हैं. लोकसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित सफलता से उत्साहित समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव की तैयारी तेज कर दी है. इस बीच सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने उपचुनाव के लिए जबरदस्त प्लान बनाया है. इसके तहत अब उपचुनाव वाली हर विधानसभा सीट पर किसी दिग्गज नेता को प्रभारी बनाया जाएगा. सपा ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर अपने प्रत्याशी और प्रभारी की घोषणा भी कर दी है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अयोध्या (फैजाबाद) सीट से सांसद अवधेश प्रसाद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया है. इसके अलावा उनके बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि अवेधश प्रसाद के प्रभारी और उनके बेटे के उम्मीदवार बनने के बाद अब मिल्कीपुर सीट पर सपा के जीत की उम्मीद बढ़ गई है. दलित बाहुल्य इस सीट पर अवधेश के प्रभाव को देखते हुए माना जा रहा है कि बीजेपी को अयोध्या के बाद अब मिल्कीपुर में भी झटका लगने वाला है.
गौरतलब है कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट, जहां पर कुछ दिनों बाद उपचुनाव होना है वो सपा सांसद अवधेश प्रसाद का गढ़ है. अवधेश को सपा ने इस सीट का प्रभारी बनाया है. वे यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं. 2012 में इस सीट से जीतकर अवधेश राज्य की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे. हालांकि, 2017 के चुनाव में उन्हें हार झेलनी पड़ी. बीजेपी के गोरखनाथ बाबा ने उन्हें मात दी थी. लेकिन इसके बाद 2022 में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अपनी सीट फिर से जीत ली. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से वे सांसद बने.
सीएम योगी का बड़ा फैसला: 10 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में सारी बागडोर अपने पास रखेंगे
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…