नई दिल्ली. भारत के पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में संप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद से 10 दिनों के लिए देश में इमरजेंसी लगा दी गई है. हालात तब बिगड़े जब कैंडी शहर में एक तरफ जहां बौद्ध धर्म के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई वहीं एक मुस्लिम व्यक्ति को जला दिया गया. खबर हैं कि कैंडी में बीते शनिवार से ही हिंसा जारी है जो कि धीरे- धीरे पूरे देश में फैल गई. बताते चलें कि श्रीलंका में 75 फीसदी आबादी बैद्ध धर्म के लोगों की है जबकि 10 फीसदी आबादी मुस्लिम लोगों की है. मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हिंसा और आगजनी में 2 दर्जन दोषी लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है. इस हिंसा को लेकर देश में शीर्ष स्तर से अब तक कोई बयान नहीं आया है.
वहीं इसको लेकर कुछ संगठन राष्ट्रवादी बौद्ध संगठन बोडू बाला सेना (बीबीएस) को दंगे का जिम्मेदार बता रहे हैं. इन संगठनों का कहना है कि बीबीएस मुस्लिमों की दुकानों और मस्जिदों पर हमले करवाते हैं. इससे पहले साल 2014 में मुस्लिम विरोधी अभियान शुरु हुआ था जिसके हिंसात्मक हो जाने से कई लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी. जिसके बाद साल 2015 में राष्ट्रपति एम सिरीसेना ने देश में मुस्लिमों के खिलाफ अपराधों के लेकर जांच शुरू करवाई लेकिन इसमें अभी तक कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला है. बताते चलें कि भारतीय टीम निदाहास ट्रॉफी ट्राई सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका में ही मौजूद है. आज शाम को सीरीज का पहला मैच कोलंबों के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में देश में इमरजेंसी के हालातों के देखते हुए उम्मीद है कि मैच रद्द किया जा सकता है.
श्रीलंका में आपातकाल का असर मैच पर नहीं, बीसीसीआई ने कहा- कोलंबो में स्थिति सामान्य
VIDEO: योद्धा के अवतार में महेंद्र सिंह धोनी का ये मसखरा अंदाज देख हंस पड़ेंगे आप
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…