नई दिल्ली। भारी बारिश से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बने हालात को लेकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी मंत्रियों, अधिकारियों और मेयर के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह एक-दूसरे पर उंगली उठाने का वक्त नहीं है. भारी बारिश से प्रभावित राज्यों की सरकारों को मिलकर काम करने की जरूरत है, जिससे जनता को राहत मिल सके.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि CWC के मुताबिक दिल्ली में यमुना नदी में जलस्तर 203.58 मीटर है. कल सुबह इसके 205.5 मीटर तक पहुंचने की आशंका है. साथ ही, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, यमुना में जल स्तर बहुत अधिक बढ़ने की उम्मीद नहीं है. अगर यमुना 206 मीटर के निशान को पार करती है, तो हम नदी के किनारे निकासी शुरू कर देंगे.
दिल्ली-NCR में लगातार हो रही झमाझम बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को एमसीडी, सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के निदेश दिए हैं. इस संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए कहा कि 2 दिनों से हो रही बरसात को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया गया है. सोमवार को मौसम के हालात को देखने के बाद ही स्कूल खोलने से संबंधित कोई फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी शिक्षा निदेशालय को आदेश दिए हैं. शिक्षा मंत्री ने बरसात की स्थिति के मद्देनजर सभी क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक, डिस्ट्रिक्ट-जोन, उप शिक्षा निदेशक, प्रिंसिपल और वाईस-प्रिंसिपल को स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि स्कूलों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि स्कूल खुलने से पहले कोई भी ऐसी कमी न रह जाए जो किसी भी प्रकार से स्कूली बच्चों की सुरक्षा में खतरा पैदा करें. स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्कूलों का भौतिक निरीक्षण करवाया जा रहा है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा सचिव से कहा है कि स्कूलों में सुरक्षा से संबंधित रिपोर्ट तैयार करें.
दिल्ली-NCR समेत कई हिस्सों में बरसात, केरल में 8 की मौत, जानें 19 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…