यह हादसा नहीं हत्या है…ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर मनोज तिवारी ने मंच से दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: इंडिया न्यूज़ की मंच पर मनोज तिवारी के साथ कई सारे मुद्दों पर खुलकर बात की गई. ऐसे में उनके विचारधारा को भी जाना गया, जिसमें उन्होंने दिल्ली की राजनीति और राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लेकर खुलकर बात की.

मनोज तिवारी ने मंच से क्या कहा?

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर इंडिया न्यूज़ की मंच से कहा कि यह हादसा नहीं हत्या है. उन्होंने कहा कि बेसमेंट लाइब्रेरी में झरने की तरह खूब पानी गिरा. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि शिकायत के बाद बेसमेंट लाइब्रेरी पर क्यों नहीं एक्शन हुआ. साथ ही मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि दिल्ली वालों से प्रार्थना है- सिर्फ 5 साल हमको दीजिए, मनोज तिवारी ने कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री करने का प्लान तैयार हो गया है.

दिए ये बड़े बयान- मनोज तिवारी

हमारे यहां काम बंटा हुआ है.
किस्मत के भरोसे दिल्ली चल रही है.
दिल्ली में न तो नाले साफ हो रही है और न ही सड़के बन रही है.
जेल से केजरीवाल कोई एक्शन नहीं ले रहे.
काम करने की नीयत होनी चाहिए.
5000 शिक्षकों का ट्रांसफर रातों-रात क्यों?
एलजी पर फाइल रोकने का आरोप ग़लत है.
केजरीवाल की भाषा आपत्तिजनक.
बीजेपी में ग़लत भाषा पर डांट पड़ जाती है.
केजरीवाल को बर्खास्त किया जाना चाहिए.
दिल्ली में पानी की कोई कमी नहीं.
दिल्ली में विकास के काम नहीं हुए.
हमारे संसदीय क्षेत्र में खूब विकास हुआ.
शिक्षा ऐसी हो की बच्चे पास हो जाएं.
जनता से मेरी प्रार्थना कि दिल्ली को बचा लो.
300 यूनिट बिजली फ्री करने का प्लान तैयार.

ये भी पढ़े:-भाग ले पेंटिंग कंपटीशन में, जीते ₹25000 तक इनाम

             अक्षय ऊर्जा इंटर्नशिप भारत 2024, जानिए कैसे करें अप्लाई

Tags

BJP leader Manoj Tiwariindia news exclusiveIndia News Exclusive Manoj TiwariIndia News ManchIndia News Manch 2024manoj tiwari
विज्ञापन