मुंबई। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर देश में सियासी संग्राम रूकने का नाम नहीं ले रहा है। भुट्टो के बयान को लेकर सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा […]
मुंबई। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर देश में सियासी संग्राम रूकने का नाम नहीं ले रहा है। भुट्टो के बयान को लेकर सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ ने पाकिस्तान को चेतवानी दी है। उन्होंने कहा है कि हमारे पंत प्रधान के खिलाफ कोई कुछ बोलेगा तो उसे घर में घुसकर ठोकेंगे।
बारामती के दौरे पर पहुंची चित्रा वाघ ने कहा कि अलग-अलग नैरेटिव तैयार किए जा रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में मातृशक्तियों को ऐसे लोगों को जवाब देना चाहिए। इसके बाद आक्रमक अंदाज में बोलते हुए चित्रा ने कहा कि भुट्टो को ये बात कान खोलकर सुन लेना चाहिए कि यह नया भारत है, पीएम मोदी का भारत है, अगर वो कुछ भी गलत हरकत करेंगे तो हम घर में घुसकर ठोकेंगे।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अधिवेशन से इतर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि भारत सरकार महात्मा गांधी की बजाय हिटलर से प्रभावित है। भुट्टो ने पीएम मोदी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की थी। गौरतलब है कि बिलावल का यह बयान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एस जयशंकर की ओर से लताड़ लगाए जाने के बाद आया था।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव