Inkhabar logo
Google News
पाई-पाई लौटानी पड़ेगी ये मोदी की गारंटी है… कांग्रेस नेता के यहां 200 करोड़ कैश मिलने पर बोले पीएम

पाई-पाई लौटानी पड़ेगी ये मोदी की गारंटी है… कांग्रेस नेता के यहां 200 करोड़ कैश मिलने पर बोले पीएम

नई दिल्ली/रांची: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद हुआ है. कांग्रेस नेता के यहां इतनी बड़ी संख्या में कैश बरामदी की खबर से देश में सियासी बवाल खड़ा हो गया. भाजपा के नेता लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज रिपोर्ट ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ये ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता के यहां बरामद हुए कई सौ करोड़ कैश को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें. जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.’

(पीएम मोदी का ट्वीट)

आयकर विभाग के अधिकारी हुए हैरान

कांग्रेस सांसद धीरज साहू की कंपनी के ओडिशा स्थित कार्यालय पर छापेमारी के दौरान करीब 200 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि कैश से भरी आलमारियों को देखकर आयकर विभाग के अधिकारी हैरान रह गए. मालूम हो कि बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (BDPL) की पार्टनरशिप फर्म है.

झारखंड और ओडिशा में हुई छापेमारी

बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची के रेडियम रोड स्थित आवास सुशीला निकेतन के साथ ही धीरज साहू के ओडिशा के बलांगीर, संबलपुर और कालाहांडी में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इन जगहों पर आयकर विभाग के अधिकारी गुरुवार सुबह से लेकर देर रात तक कागजातों को खंगालते रहे.

तीन बार के राज्यसभा सांसद हैं साहू

गौरतलब है कि झारखंड के लोहरदगा निवासी धीरज साहू की गिनती कांग्रेस के पुराने नेताओं में होती है. साल 1977 में छात्र नेता के रूप में अपने राजनीति करियर की शुरूआत करने वाले धीरज साहू कांग्रेस की ओर से तीन बार के राज्यसभा सांसद हैं. साहू झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं.

Tags

200 crore cash at Congress leader's placecongressDhiraj Prasad SahuIncome TaxinkhabarIT raidIT Raid on Congress MPIT Raid UpdateJharkhand newsLatest News in Hindinarendra modi
विज्ञापन