नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के पहले विदेशी दौरे पर सोमवार को रूस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच हुई इस मुलाकात में पीएम मोदी ने पुतिन के सामने एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया. उन्होंने व्लादिमीर पुतिन से रूसी सेना में फंसे भारतीयों को वापसी को लेकर बात की. इस दौरान पुतिन ने पीएम मोदी की बात मान भी ली. जिसके बाद अब रूसी सेना में फंसे भारतीयों की वापसी का रास्ता साफ हो गया है.
धोखे से रूसी सेना में शामिल कराए गए भारतीयों की वापसी की खबर सुनकर उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है. रूसी सेना में फंसे हरियाणा के बलदेव की मां ने रोते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी की वजह से मेरे बेटे की वतन वापसी होती है तो मैं उनकी शुक्रगुजार होंऊंगी. बलदेव की दो बेटियों यशवीन और शिवानी ने भी पीएम मोदी से पापा के घर वापसी की गुहार लगाई है. बता दें कि हरियाणा के कैथल से 6 युवा रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हुए हैं. एजेंट उन्हें ट्रांसपोर्ट के काम के लिए रूस ले गए थे लेकिन बाद में युद्ध में उतार दिया.
बता दें कि रूसी राष्ट्रपति से मॉस्को में मुलाकात के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों की वापसी का मुद्दा उठाया तो पुतिन ने उनकी बातों पर सहमति जता दी. मालूम हो कि पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन काफी अच्छे दोस्त हैं. पुतिन, नरेंद्र मोदी को उस वक्त से जानते हैं जब वे भारत के प्रधानमंत्री नहीं बने थे. अटल बिहारी वाजपेई की सरकार के दौरान पीएम मोदी बतौर गुजरात के सीएम रूस के दौरे पर भी गए थे. 2014 में मोदी के पीएम बनने के बाद उनकी रूसी राष्ट्रपति पुतिन से दोस्ती प्रगाढ़ हुई है. ऐसे में पीएम मोदी द्वारा रूसी सेना में फंसे भारतीयों वापसी की बात को पुतिन काट नहीं सके और उन्होंने हामी भर दी.
चुनौतियों को चुनौती देना मेरे DNA में…. मॉस्को में भारतीयों के सामने पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…