Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चारा घोटाले में लालू यादव को सजा पर सुशील मोदी की चुटकी- बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होई

चारा घोटाले में लालू यादव को सजा पर सुशील मोदी की चुटकी- बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होई

चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने आरोपी करार दिया है. 3 जनवरी को उनको सजा सुनाई जाएगी. फिलहाल उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. इसको लेकर BJP, JDU और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने चुटली ली है. सुशील मोदी ने कहा- बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होई

Advertisement
लालू यादव चारा घोटाला
  • December 23, 2017 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. रांची में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिया है. मामले में 3 जनवरी को लालू को सजा सुनाई जानी है. लालू को हिरासत में लिए जाने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है. लालू यादव के धुर विरोधी और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कोर्ट के फैसले के बाद चुटकी लेते हुए ट्वीट कर  कहा है कि ‘जो बोया वो पाया. बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होई. यह तो होना ही था. चारा घोटाला मामले में पिटीशन दायर करने वाले में एक मैं भी था. इसका नतीजा यह हुआ कि इस घोटाले की सीबीआई जांच हुई और पटना हाईकार्ट ने इसकी जांच की. लालू को जेल भेजने की शुरूआत हो चुकी है. आज पिता गये, अगला कौन? लालू जानते हैं? उनका पूरा परिवार भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त है. या तो चारा घोटाले में या बेनामी संपत्ति मामले में. आज चारा अगला लारा?’

वहीं जदयू प्रवक्‍ता नीरज कुमार ने इस घोटाले में आये फैसले पर कहा कि लालू यादव पर शनिदेव का प्रकोप है. वे भ्रष्‍टाचार के जनक हैं. अब जेल में ही नया साल बितायें. इसके अलावा बिहार में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि ‘लालू जी यदि आपने बेनामी सम्पतियों के लिए भ्रष्ट्राचार नहीं किया होता तो ये दिन आपको देखना नहीं पड़ता | “जैसी करनी वैसी भरनी “’

बताते चलें कि ये मामला 950 करोड़ के चारे घोटाले में देवघर के कोषागार से 89.4 लाख रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है. इस मामले में न्यायालय में 38 आरोपियों के खिलाफ दो चार्जशीट दाखिल की गई थी. पहली बार साल 1997 में 27 अक्टूबर को 34 लोगों के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की गई जबकि दूसरी बार 25 अगस्त, 2004 को बाकी चार लोगों के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल हुई. ट्राइल के दौरान 11 आरोपियों का देहांत हो गया. वहीं दो आरोपियों ने फैसला सुनाए जाने के पहले ही आरोप स्वीकार कर लिया.

चारा घोटाला फैसले पर बोले रघुवंश प्रसाद सिंह- ये है मोदी का खेल, एक ही केस में जगन्नाथ मिश्रा बरी और लालू यादव को जेल

चारा घोटाला फैसला: लालू यादव दोषी- सीधे जाएंगे जेल, 3 जनवरी को सजा का ऐलान, जगन्नाथ मिश्रा बरी                    

                       

Tags

Advertisement