इरान बॉर्डर से पाकिस्तानी सेना द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने उनकी मां और पत्नी से मिलने की इजाजत तो दी लेकिन वे उनसे गले भी नहीं मिल सके. दरअसल उनके बीच शीशे की दीवार थी. मुलाकात की इस तस्वीर के जारी होने के बाद से पाकिस्तान पर भारतीयों का गुस्सा फूट पड़ा है.
नई दिल्ली. जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में 21 माह से सजा काट रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को आखिरकार अपनी मां और पत्नी से मिलने का मौका मिला. लगभग 30 मिनट की मुलाकात के वक्त उनके बीच शीशे की दीवार रखी गई. इस दौरान सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर लोगों का खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हालांकि पाकिस्तान की ओर से इसको लेकर नकरात्मक टिप्पणियां ही सामने आ रही हैं. वहीं भारत में इस मुलाकात की सराहना तो हो रही है लेकिन मुलाकात के वक्त बीच में शीशे की दीवार को लेकर लोगों में नाराजगी भी है. भारतीयों की ओर से पाकिस्तान के इस रवैये को अमानवीय बताया जा रहा है. दूसरी ओर कुछ लोग कुलभूषण रो जीवित देखकर खुश भी हैं. खबर है कि इस मुलाकात की वीडियो रिकार्डिंग की गई है और उसे पाक सरकार ने जारी भी कर दिया है.
बताया जा रहा है कि जाधव की मां और पत्नी मुलाकात के बाद आज ही भारत वापस लौट आएंगे. इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. कुलभूषण जाधव मुंबई के रहने वाले हैं और 3 मार्च 2016 को इरान बॉर्डर से पाकिस्तानी सेना द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. कुलभूषण जाधव पूर्व नौसेना अधिकारी होने के साथ एक व्यापारी भी है.
#KulbhushanJadhav
Shame @pid_gov u can't even let mother meet her son n wife meet her husband properly.Ur nationalist beg to our @SushmaSwaraj 4 visa,medical treatment n wat not..U hav always been known as cruel,brutal n shameless..U continue 2 b same.— Dr Shraddha 🇮🇳 (@drshraddha16) December 25, 2017
https://twitter.com/politicalkirti_/status/945246880572698624
Atleast today the biggest satisfaction is that #KulbhushanJadhav is alive… most of us were scared for his life. pic.twitter.com/ZhNOmg4NhL
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) December 25, 2017
For Pakistanis
-Kasab was innocent
-Saeed is innocent
-Osama was guest
but #KulbhushanJadhav is terrorist* Pak has sport"s teams but need India's help to promote it.
* Pak has Doctors but need medical visas to India.
* Pak has talents but want to work in India.
Such a pity.— Intolerant Monk (@intolerant_monk) December 25, 2017
If allowing a meet through glass wall with no words exchanged between a mother and son, is what Pak calls a humanitarian act then i'm afraid Pak doesn't even have an idea of what humanity actually is!#KulbhushanJadhav pic.twitter.com/GjHUR9bAou
— Miles (@beingsandip) December 25, 2017
https://twitter.com/trijata7/status/945229641056378880
Meeting of #KulbhushanJadhav with his Mother n Wife wid glass in between, Landlines sealed, Cameras shooting meeting and Tissue Papers. Yes He was very much there but still not there,they met but were separated. No need of Tissues #Pakistan hope u fear more seeing our strength! pic.twitter.com/RZoPQKiRzC
— Urvashi.Khona (@urvashikhona) December 25, 2017
जाधव की उसके परिजनों से मुलाकात के मद्देनजर वहां विदेश मंत्रालय के नजदीक कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर विदेश मंत्रालय तक के ट्रैफिक को रोक दिया गया है और मंत्रालय के बाहर मीडिया का जमावड़ा है. बता दें कि भारत लंबे समय से कुलभूषण जाधव की घर वापसी के प्रयास में जुटा हुआ है.
विदेश मंत्रालय में कुलभूषण जाधव से मिला उनका परिवार, 30 मिनट चली मुलाकात
कुलभूषण जाधव मामले पर पाकिस्तान का यू-टर्न, जेल में पत्नी से मिलने की दी इजाजत