नई दिल्ली: फरहान अख्तर 15 साल की शादी के बाद पत्नी अधुना भबानी से अलग हो गए थे. लेकिन दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता अब भी कायम है. इस बात का पता अधुना के हालिया पोस्ट से लगा जहां उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ब्वॉयफ्रेंड निकोलो मोरिया के साथ फोटो शेयर की और इस फोटो पर फरहान ने दोनों की तारीफ की. इस फोटो में निकोलो अधुना को अपने बाहों में थामे नजर आ रहे हैं और दोनों के चेहरे की खुशी ये बताने के लिए काफी है की ये एक साथ काफी खुश हैं.
फरहान ने अधुना और निकोलो की इस फोटो पर लिखा, ‘जर्सी अच्छी है तुम लोग भी अच्छे लग रहे हो लेकिन आखिरी वाली तस्वीर बम है. हाहाहा.’ बता दें अधुना और निकोलो ने हाल ही में रुट्स फुटबॉल एकेडमी ज्वॉइन की है. जोकि भारत की पहली अमेचर फुटबॉल लीग है. कुछ दिनों पहले अधुना ने इंस्टाग्राम पर एक कविता शेयर की थी, जिसके चलते वो काफी सुर्खियों में रहीं. कविता में अधुना ने अपने पूर्व पति फरहान और ब्वॉयफ्रेंड निकोलो की तारीफ की थी.
गौरतलब है कि फरहान और अधुना ने लंबे अफेयर के बाद साल 2000 में शादी की थी. दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी भी चल रही थी. इनकी दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं. शादी के 15 साल बाद दोनों ने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला ले लिया. खैर अब दोनों ही अपनी अपनी लाइफ में काफी खुश हैं और एक दूसरे के साथ भी अच्छे रिश्ते निभा रहे हैं.
फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा के पहले एपिसोड की सामने आईं झलकियां, टीम मेंबर के साथ कॉमडी किंग आए नजर
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को 92 वर्ष की…
मनमोहन सिंह को भारी भरकम दहेज़ मिल रहा था लेकिन उन्हें पढ़ी- लिखी लड़की चाहिए…
डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस ने कहा कि वह और उनके साथी विमान में सवार होने…