Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ये राहुल गांधी युग की शुरुआत है, गुजरात में कांग्रेस की सीटें बढ़ीं: कमलनाथ

ये राहुल गांधी युग की शुरुआत है, गुजरात में कांग्रेस की सीटें बढ़ीं: कमलनाथ

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने गुजरात चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि गुजरात में हमारी सीटें बढ़ रही हैं. ये राहुल गांधी युग की शुरुआत है

Advertisement
Kamalnath
  • December 18, 2017 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, रुझानों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिखाई दे रही है. वहीं कांग्रेस 22 साल बाद भी 5 साल के लिए फिर से सत्ता से बाहर होती दिखाई दे रही है. इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा कि गुजरात में हमारी सीटें बढ़ रही है. साथ ही ये राहुल गांधी युग की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि गुजरात के नतीजे हमारे उम्मीदों के मुताबिक तो नहीं है लेकिन कांग्रेस का हौंसला बढ़ाने वाले हैं. कमलनाथ ने कहा कि अब ये राहुल गांधी युग की शुरुआत है.

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ते देख गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी पर तंज कसा है. राजनाथ ने कहा कटाक्ष करते हुए कहा कि सिर मुड़ाते ही ओले पड़े. वहीं राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरहाना की है. अमर सिंह ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है भोगी की नहीं, केवल इतना ही नहीं, उन्होंने ने तो यहां तक कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी न कभी चुवाव हारे और न कभी हारेंगे.

बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. गुजरात की सभी 182 सीटों पर मतगणना जारी है. राजकोट पश्चिम से सीएम विजय रुपाणी चुनाव जीत गए हैं. विजय रुपाणी को जहां 40047 वोट मिल, वहीं कांग्रेस के इंद्रामिल राजगुरू दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें 21119 वोट मिले. समाचार लिखे जाने तक कुल 51 सीटों का परिणाम घोषित किया जा चुका है. जिसमें से बीजेपी 28 और कांग्रेस 21 सीटें जीती है. वहीं हिमाचल में 8 सीटों का परिणाम घोषित हो चुका है. जिसमें से बीजेपी 8, कांग्रेस 2 और सीपीआईएम एक सीट जीत चुकी है.

Tags

Advertisement