• होम
  • देश-प्रदेश
  • ये मोदी का बहुत बड़ा दांव है! दिल्ली में वोटिंग से पहले पीएम ने फेंका ऐसा पासा, केजरीवाल-राहुल के पास नहीं कोई तोड़

ये मोदी का बहुत बड़ा दांव है! दिल्ली में वोटिंग से पहले पीएम ने फेंका ऐसा पासा, केजरीवाल-राहुल के पास नहीं कोई तोड़

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी-भाजपा-कांग्रेस अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में ताबड़तोड़ प्रचार कर रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा दांव खेला है।

PM Modi
inkhbar News
  • February 3, 2025 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग में कुछ ही घंटे बाकी हैं। आम आदमी पार्टी-भाजपा-कांग्रेस अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में ताबड़तोड़ प्रचार कर रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा दांव खेला है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के स्टूडेंट्स से मिलने पहुंच गए। उन्होंने छात्रों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी की पोल पट्टी खोल दी।

छात्रों का ख़राब हो रहा भविष्य

नरेंद्र मोदी ने छात्रों से बात करते हुए कहा कि मैंने सुना है कि दिल्ली में 9वीं के बाद छात्रों को आगे जाने नहीं देते हैं। जिन बच्चों के गारंटी हैं कि पास होंगे उन्हें ही आगे जाने दिया जाता है ताकि रिजल्ट ख़राब न हो। इससे आम आदमी पार्टी की इमेज ख़राब हो जाएगी। पीएम मोदी ने छात्रों से बात करते हुए कहा कि आप की सरकार में छात्रों का भविष्य ख़राब हो जायेगा। पीएम का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

5 फरवरी को सभी सीटों पर वोटिंग

दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। 8 फरवरी को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। 2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70 सीटों पर एक चरण में 8 फरवरी 2020 को वोटिंग हुई थी और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को हुई थी। 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं भाजपा सिर्फ 8 सीटें जीतने में कामयाब रही। आम आदमी पार्टी ने 53.57% वोट शेयर हासिल किया था। कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।

एक करोड़ 55 लाख वोटर्स डालेंगे वोट

चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में कुल एक करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं। इसमें 83 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता और 79 लाख महिला वोटर्स हैं। 830 ऐसे वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 100 से अधिक है। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 0.8 लाख है। 33 हजार 330 पोलिंग स्टेशन बनाये जाएंगे।

 

 

हर चीज पर बुलडोजर चला दोगे! संसद में आगबबूला हुए कांग्रेस सांसद, बोले वक्फ के लिए लगा दूंगा जान की बाजी

 

अयोध्या में दलित युवती से बलत्कार करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, नशा करके शौचालय से लेकर खेत तक बनाये थे संबंध

 

मोदी Vs ऑल: 12 लाख पर इंदिरा वसूलती थी 10 तो नेहरू 3 लाख टैक्स, मनमोहन का काल देखकर बीजेपी को ठोकेंगे सलामी