तिरवंतपुरम/नई दिल्ली: केरल की पिनाराई विजयन सरकार ने राज्य के दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. इन अधिकारियों पर सर्विस के नियमों का पालन नहीं करने का आरोप है. इन अधिकारियों में एक का नाम ए के. गोपालकृष्णन है और दूसरे का नाम एन. प्रशांत है.
आईएएस अधिकारी गोपाल कृष्णन पर हिंदू नाम एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का आरोप है. मल्लू हिंदू ऑफिसर्स नाम के इस व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन गोपाल कृष्णन ही थे. 30 अक्टूबर को बनाए गए इस व्हाट्सएप ग्रुप में कोई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को एड किया गया था.
जानकारी के मुताबिक इस व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल कई अधिकारियों ने गोपालकृष्णन की शिकायत ऊपर के अधिकारियों से की. इसके बाद गोपालकृष्णन ने पुलिस में एक शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका फोन हैक हो गया था. फोन हैक करने वाले शख्स ने ही ये धर्म आधारिक ग्रुप बनाया था.
गोपालकृष्णन की शिकायत के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उसमें उनका दावा गलत पाया गया. जांच में निकला कि आईएएस अधिकारी ने जो फोन जमा कराया उसे पहले कई बार फैक्टरी रीसेट किया गया था. मालूम हो कि फैक्टरी रीसेट के बाद मोबाइल में मौजूद डेटा डिलीट हो जाता है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा अगर भाजपा सत्ता में आती है तो उनकी पार्टी…
घरों में खुशहाली और तरक्की के लिए वास्तु और फेंगशुई पर काफी ध्यान देते हैं।…
केजरीवाल ने आगे कहा कि कमल का बटन दबाने से पहले एक बार जरूर सोच…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम दिल्ली सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। वह यह…
सर्दियों में, ठंडी हवाएं रक्त वाहिकाओं को संकरा कर देती हैं, जिससे रक्त का प्रवाह…
हरियाणा में एग्जिट पोल फेल हो गया था तो ऐसे में सभी पार्टियां तैयारी में…