नई दिल्ली/चंडीगढ़: साल 1864 में. जब रघुबीर सिंह जींद के राजा बनते हैं. हालांकि उनके बेटे बलबीर सिंह को यह बात पसंद नहीं आती है. बलबीर खुद राजा बनना चाहता है. लेकिन रघुबीर अपने बेटे को गद्दी देना नहीं चाहते हैं. इस बीच एक दिन बलबीर ने अपने पिता के खाने में जहर देकर उन्हें मारने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम हो गया.
रघुबीर इस बात से काफी दुखी हुए, जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा बलबीर राजगद्दी के लिए उनका हत्या करना चाहता है. आखिरकार रघुबीर ने अपने बेटे बलबीर को फांसी पर चढ़ाने का हुक्म दे दिया. इसके बाद बलबीर को फांसी हो जाती है. फिर रघुबीर ने बलबीर के 7 वर्षीय बेटे रणबीर को राजगद्दी पर बिठा दिया. इसके साथ ही उनके कार्यकाल को चलाने के लिए 3 सदस्यों वाली कमेटी भी बना दी.
इतिहासकारों के मुताबिक रणवीर सिंह गद्दी मिलने के बाद गलत आदतों और शौक के लिए जाना जाने लगा. उसकी पहचान एक अय्याश राजा के रूप में हो गई. बताया जाता है कि वह एक दिन में 33 पैग शराब पी लेता था. रणवीर अक्सर मनोरंजन के लिए शानदार पार्टियां करता था. इस पार्टी में अंग्रेज अधिकारी और उनकी पत्नियां भी शामिल होती थीं.
इस बीच साल 1920 में एक पार्टी में ओलिव नाम की लड़की अपनी मां के साथ आई हुई थी. ओलिव बेल्जियम की रहने वाली थी. पार्टी में राजा रणवीर सिंह की मुलाकात ओलिव से होती है. इस दौरान पहली ही मुलाकात में रणवीर ओलिव का काफी ज्यादा पंसद करने लगते हैं. वह ओलिव को महंगे-महंगे गिफ्ट्स देते हैं. ओलिव भी जींद के राजा से प्यार करने लगती है. इस बीच रणवीर उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखते हैं, लेकिन ओलिव की मां शादी से इनकार कर देती है. इसके बाद ओलिव की मां को मनाने के लिए रणवीर सिंह उन्हें 50 हजार रुपये देते हैं.
हरियाणा में कांग्रेस की बड़ी गारंटी, महिलाओं को मिलेंगे 24000, OPS होगा बहाल
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित आवास को लेकर विवादों में घिर गए…
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. बता…
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ों पर…