श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर राज्य में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. इस बीच इनखबर आपके लिए कश्मीर के इतिहास से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा लेकर आया है. इस किस्से में हम आपको बताएंगे कश्मीर के एक हिंदू राजा के बारे में. यह राजा इस्लाम से इतना ज्यादा प्रभावित होता है कि उसने राज्य के सारे हिंदू मंदिर तुड़वा दिए.
कश्मीर पर 10वीं और 11वीं सदी के दौरान उत्पल वंश का शासन था. इस बीच 1089 से 1111 ईस्वी तक राजा हर्षदेव ने कश्मीर पर शासन किया. हर्षदेव एक अय्याश किस्म का इंसान था. उसकी फिजूलखर्ची ने कश्मीर को कंगाल बना दिया. इतिहासकार बताते हैं कि हर्षदेव इस्लाम से इतना ज्यादा प्रभावित हुआ था कि उसने मूर्ति पूजा छोड़ दी. इसके बाद उसने कश्मीर में मौजूद हजारों हिंदू मंदिरों को तुड़वा दिया.
हर्षदेव ने मंदिरों के खजानों को भी लूट लिया. उसने देवी-देवताओं की सोने और चांदी की मूर्तियों को पिघलवा दिया. इसके अलावा उसने तुर्कों को अपना सेनानायक बना दिया. हर्षदेव के समकालीन इतिहासकार कल्हण ने तो उसे तुर्क तक कह दिया है.
हर्षदेव के शासनकाल के वक्त कश्मीर में इस्लाम का तेजी से फैलाव होता है. इतिहासकारों के मुताबिक 13वीं सदी के आते-आते कश्मीर में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम बस्तियों को निर्माण हो चुका था. हर्षदेव के बाद कश्मीर के सभी हिंदू राजाओं के यहां पर तुर्क सैनिकों प्रमाण पाए जाते हैं.
जम्मू-कश्मीर के कलियुगी बेटे ने माता-पिता को सड़क पर चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…