Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Video: सलमान खान अगर जेल से नहीं आए बाहर, तो ये बच्ची छोड़ देगी स्कूल जाना और खाना खाना

Video: सलमान खान अगर जेल से नहीं आए बाहर, तो ये बच्ची छोड़ देगी स्कूल जाना और खाना खाना

सलमान खान के चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. जब से उनकी सजा का ऐलान हुआ है उनकी रिहाई के लिए हर कोई दुआ मांग रहा है. एक बच्ची का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो सलमान खान के लिए रोती नजर आ रही है.

Advertisement
  • April 6, 2018 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने जैसे ही सलमान खान को दोषी ठहराया और 5 साल की सजा सुनाई वैसे ही उनके फैंस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. हर किसी ने सलमान की रिहाई के लिए दुआ मांगनी शुरू कर दी. बॉलीवुड जगत में भी सलमान के लिए हर किसी ने दुख जाहिर किया. वहीं सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान के जेल जानें से बच्ची का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.

दरअसल सलमान खान के जेल जानें की खबर से इस छोटी सी बच्ची जिसका नाम आन्या है उसके आंसू नहीं रूक रहे हैं. वो अपनी मम्मी से ये कहती नजर आ रही है कि सलमान खान जेल चले गए. मैं खाना नहीं खाउंगी और ना ही स्कूल जाउंगी जब तक सलमान खान बाहर नहीं आ जाते. इस बच्ची की मां उसे समझाती दिख रही हैं तो सलमान खान जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे.

बता दें देश से लेकर विदेशों में सलमान खान के चाहने वालों की संख्या खूब है. पाकिस्तान से लेकर सभी जगह से सलमान खान के लिए प्रतिक्रिया आ रही है हर कोई उनके जेल जानें से दुखी है. बता दें काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई है अब इस मामले में कल यानी की शनिवार को जोधपुर सेशन कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. सलमान खान का आज जेल में दूसरा दिन होगा. अब उनके फैंस कोर्ट के फैसले के इंतजार में टकटली लगाए बैठें हैं कि क्या कल उनका टाइगर जेल से बाहर आएगा.

https://twitter.com/iFaridoon/status/982128821204803584

Video: पत्रकार के सवाल पर भड़क उठीं कश्मीरा शाह, पति कृष्णा अभिषेक को करवाना पड़ा शांत

Tags

Advertisement