Inkhabar logo
Google News
पाकिस्तानी सेना को दिया जाता है ये भोजन, लिस्ट देख उड़ जाएंगे होश

पाकिस्तानी सेना को दिया जाता है ये भोजन, लिस्ट देख उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: पाकिस्तान में सेना का दखल सबसे अधिक रहता है, जहां कई बार सेना ने तख्तापलट भी किया है. हालांकि युद्ध के मोर्चे पर पाकिस्तान की सेना को हर बार भारत के सामने झुकना पड़ा है, लेकिन क्या आप जानते है कि पाकिस्तान की सेना को एक दिन में क्या-क्या खाने को दिया जाता है. अगर नहीं जानते है तो चलिए हम आपको बताते है.

पाकिस्तान में कितने सैनिक

आपको बता दें कि पाकिस्तान की सेना दुनिया में एक प्रमुख सैन्य बल है. इस सेना में सक्रिय और रिजर्व दोनों मिलाकर सैनिकों की संख्या बड़ी हो जाती है. अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान की सेना में लगभग 6 लाख सैनिक हैं, जबकि 5 लाख रिजर्व सैनिक हैं. अगर पाकिस्तान की सेना की बात करें तो मुख्य रूप से तीन शाखाओं में बांटा गया है, जिसमें आर्मी, वायु सेना और नौसेना शामिल है.

खाने में क्या-क्या दिया जाता है

बता दें कि पाकिस्तान में हर सैनिक को तय मात्रा में भोजन दिया जाता है. इसमें प्रति सैनिक के मुताबिक फूड की क्वांटिटी तय होती है. अगर एक सैनिक की बात करें तो उसे दिन में 30 ग्राम चावल, 670 ग्राम आटा, 198 ग्राम सब्जियां, 113 ग्राम आलू, 101 ग्राम दाल, 56 ग्राम प्याज, 100 ग्राम घी, 70 ग्राम शुगर, 248 ग्राम दूध, 226 ग्राम नॉन सिट्रस फल, 60 ग्राम बीफ, 43 ग्राम चिकन, 52 ग्राम मीट और 5 ग्राम अंडा दिया जाता है.

पंच से लेकर राष्ट्रपति तक, सबसे भिड़ चुका है ये चुनावी राजा, 245 वीं बार प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा

Tags

25 LAKH LAMPS ILLUMINATED AYODHYA25 LAKH LAMPS ILLUMINATED SIMULTANEOUSLYAyodhya Deepotsav 2024ayodhya deepotsav liveAYODHYA RAM MANDIR DIWALICM Yogi in ayodhyapakistan army food
विज्ञापन