लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए कहा है कि नवरात्रि और दिवाली के अवसर पर उज्जवला योजना के हितधारकों को फ्री एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. बता दें कि योगी सरकार के इस फैसले से राज्य के करीब 2 करोड़ परिवारों […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए कहा है कि नवरात्रि और दिवाली के अवसर पर उज्जवला योजना के हितधारकों को फ्री एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. बता दें कि योगी सरकार के इस फैसले से राज्य के करीब 2 करोड़ परिवारों को फायदा होगा.
सीएम योगी ने मंगलवार को त्योहारों के मद्देनजर एक अहम बैठक की. मीटिंग के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर फ्री सिलेंडर की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है. इस संबंध में समय से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं. प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों के घर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाना चाहिए.’
बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 2 करोड़ लोग उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से सभी 2 करोड़ लोगों को फायदा मिलने वाला है. हालांकि, कई परिवार ऐसे भी हैं, जिनका गैस कनेक्शन आधार कॉर्ड से लिंक नहीं है. ऐसे लोगों को फ्री सिलेंडर मिलने में परेशानी आ सकती है. हालांकि मंगलवार को हुई बैठक में सीएम ने इस मुद्दे पर अधिकारियों को ध्यान देने का निर्देश दिया है.
हिंदू-मुस्लिम सब के लिए एक कानून, योगी के बुलडोजर पर लगी रोक, अब क्या करेंगे बाबा?