नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों अपने एक पॉडकास्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. लोकसभा चुनाव में अमेठी से हारने के बाद स्मृति ने पहली बार कैमरे के सामने खुलकर बात की है. उन्होंने पत्रकार सुशांत सिन्हा के साथ एक पॉडकास्ट किया है, इसमें उन्होंने एक कांग्रेस नेता को लेकर […]
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों अपने एक पॉडकास्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. लोकसभा चुनाव में अमेठी से हारने के बाद स्मृति ने पहली बार कैमरे के सामने खुलकर बात की है. उन्होंने पत्रकार सुशांत सिन्हा के साथ एक पॉडकास्ट किया है, इसमें उन्होंने एक कांग्रेस नेता को लेकर बड़ा खुलासा किया. स्मृति ने कहा कि एक बार एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने उनके वजन को लेकर मजाक उड़ाया था.
स्मृति ने पॉडकास्ट में कहा कि यूपीए सरकार के दौरान एक बार मैं बतौर सांसद उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के आवास पर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी. इस दौरान एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता मेरे पास आए और कहा कि आप जैसी चीज को ये सब (ज्यादा वजन) शोभा नहीं देता है.
स्मृति ने आगे बताया कि विपक्ष के नेता अक्सर उन्हें अपनी पार्टियों में बुलाते थे. लेकिन वो जाने से मना कर देती थीं. इस बात पर भी उन्हें घमंडी बुलाया जाता था. पूर्व मंत्री ने बताया कि मैं विपक्ष के नेताओं को कहती थी कि अगर आपको पार्टी करनी ही है तो आप मेरे घर पर आकर कर लीजिए. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कई विपक्षी लोगों ने उन्हें कहा कि आपके बारे में जैसा सुना था आप वैसी बिल्कुल नहीं हो.
स्मृति ईरानी के बचाव मे उतरे के एल शर्मा, अमेठी हार के बाद हो रही थी ट्रोलिंग