लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीजेपी विधायक विवेक वर्मा के पिता रामसरन वर्मा ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस सरकार में बिना रिश्वत के कोई भी काम नहीं होता है. हर विभाग में भ्रष्टाचार है. इसके साथ […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीजेपी विधायक विवेक वर्मा के पिता रामसरन वर्मा ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस सरकार में बिना रिश्वत के कोई भी काम नहीं होता है. हर विभाग में भ्रष्टाचार है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी को यूपी का सबसे बेकार सीएम बताया.
रामसरन वर्मा ने आगे कहा कि मैं तो सभी मुख्यमंत्रियों में मायावती जी को सबसे अच्छा मानता हूं.उन्होंने रिश्वतखोरी को बंद कर दिया था. वर्मा ने कहा कि मैं सच बोलने से डरने वालों में से नहीं हूं. मुझे किसी का भी डर नहीं है. मैं भाजपा का हूं तब भी सच ही कहूंगा.
बता दें कि रामसरन वर्मा दो बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रह चुके हैं. वे यूपी सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं. रामसरन अक्सर सरकार के खिलाफ बयान देते रहते हैं. 2022 से पहले जब वह विधायक हुआ करते थे उस वक्त भी रामसरन अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ जाते थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनके बेटे विवेक वर्मा को टिकट दिया था.
बदलापुर का मैदान बना मिल्कीपुर, उपचुनाव में अखिलेश के जातिवाद पर भारी पड़ेगा योगी का धर्म!