चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सगर्मियां बढ़ी हुई हैं. इस बीच तमाम सर्वे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की बड़ी हार का दावा किया जा रहा है. पिछले 10 सालों से हरियाणा की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हालत इस बार कुछ ठीक नहीं लग रही है. तीन महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में इसकी झलक पूरा देश देख चुका है, जब भाजपा को 10 में से सिर्फ 5 सीटों पर संतोष करना पड़ा.
हरियाणा में बीजेपी की खस्ता हालत देखकर जहां सभी राजनीतिक पंडित उसकी हार का दावा कर रहे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बड़ा दांव खेला है. भाजपा ने एक वरिष्ठ नेता को हरियाणा भेजा है. बताया जा रहा है कि यह नेता हरियाणा में भाजपा की हारी हुई बाजी को पलट देगा. इस नेता का नाम सतीश पूनिया है. राजस्थान के रहने वाले पूनिया हरियाणा में बीजेपी के प्रभारी बने हैं. उनसे पहले त्रिपुरा के पूर्व सीएम विप्लब देव हरियाणा बीजेपी के प्रभारी थे.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक हुए सर्वे में कांग्रेस को बंपर सीटें मिलती हुईं दिखाई गईं हैं. वहीं, सर्वे के मुताबिक सत्ताधारी भाजपा को बड़ा झटका मिल सकता है. इस सर्वे में क्षेत्रीय पार्टियों को ज्यादा सीटें मिलती हुईं नहीं दिख रही हैं. यानी जजपा और आईएनएलडी को ज्यादा सफलता मिलने की संभावना नहीं है.
हरियाणा में कांग्रेस की जबरदस्त लहर! सर्वे में मिल रही इतनी ज्यादा सीटें, बीजेपी वालों के उड़े होश
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…