Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भरी सभा में खट्टर को खरी-खोटी सुनाने लगा ये BJP नेता, गुस्से में लाल हुए पूर्व सीएम

भरी सभा में खट्टर को खरी-खोटी सुनाने लगा ये BJP नेता, गुस्से में लाल हुए पूर्व सीएम

हिसार/चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में सभी राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार जोरों पर है. इस बीच हिसार में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को विरोध का सामना करना पड़ा है. दरअसल, खट्टर पंजाबी धर्मशाला में जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान एक […]

Advertisement
Manohar Lal Khattar
  • September 25, 2024 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

हिसार/चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में सभी राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार जोरों पर है. इस बीच हिसार में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को विरोध का सामना करना पड़ा है. दरअसल, खट्टर पंजाबी धर्मशाला में जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान एक युवक ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

हिसार हारेगी बीजेपी

बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम खट्टर हिसार में बीजेपी उम्मीदवार कमल गुप्ता के लिए वोट मांग रहे थे. इस दौरान कार्यक्रम के बीच एक युवक खड़ा होता है और कहता है कि राज्य में भाजपा की सरकार तो बनेगी लेकिन हिसार में बीजेपी उम्मीदवार हार जाएगा. युवक की बातें सुनकर खट्टर आग-बबूला हो जाते हैं. वो अपने सुरक्षाकर्मियों से युवक को पकड़कर बाहर करने के लिए कहते हैं.

विरोध झेल रही BJP

बता दें कि हरियाणा में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी 10 साल की सत्ता बचाने में जुटी हुई है. इस बीच कई बीजेपी उम्मीदवारों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इन प्रत्याशियों में रेवाड़ी की बावल विधानसभा सीट से उम्मीदवार डॉ. कृष्ण कुमार भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा: इस सीट पर BJP की भयंकर हार तय! पार्टी कार्यकर्ता खुद उतार फेंक रहे झंडे-टोपियां

Advertisement