लखनऊ: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बीते कई दिनों से यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बीच खटपट की खबरें हैं. उप-मुख्यमंत्री केशव कई बार कह चुके हैं कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. वहीं अब बीजेपी के एक और बड़े नेता ने केशव मौर्य के बयान को दोहराया है. कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी कहा है कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. हालांकि इसके साथ उन्होंने कहा कि मेरा बयान किसी नेता से जोड़कर ना देखा जाए.
इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को संगठन और सरकार वाले अपने बयान को फिर से दोहराया. उन्होंने कहा कि सरकार के बल पर कभी भी चुनाव नहीं जीता जाता है. उन्होंने कहा कि पार्टी ही चुनाव लड़ती है और पार्टी ही जीतती है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले केशव को दिल्ली आलाकमान से ज्यादा भाव नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि 27 और 28 जुलाई को दिल्ली में हुई बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में केशव को सीएम योगी से तालमेल बिठाने का निर्देश मिला है.
बता दें कि इससे पहले 27 और 28 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हुई. लोकसभा चुनाव के बाद हुई इस मीटिंग में सभी मुख्यमंत्रियों से संगठन संग बेहतर तालमेल बनाकर रखने के लिए कहा. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे से हैरान ना हो. सभी आंकड़े सरकार की बढ़त में है और चुनाव में कम सीट आने के बाद भी हम पहले जैसे ही आगे बढ़ रहे हैं.
सीएम योगी बड़े पलटवार की तैयारी में! केशव मौर्य को हराने वालीं पल्लवी पटेल से मिले
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…