• होम
  • देश-प्रदेश
  • केशव मौर्य के समर्थन में आ खड़ा हुआ ये बड़ा ठाकुर नेता, अब क्या करेंगे योगी?

केशव मौर्य के समर्थन में आ खड़ा हुआ ये बड़ा ठाकुर नेता, अब क्या करेंगे योगी?

लखनऊ: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बीते कई दिनों से यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बीच खटपट की खबरें हैं. उप-मुख्यमंत्री केशव कई बार कह चुके हैं कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. वहीं अब बीजेपी के एक और बड़े नेता ने केशव मौर्य के बयान को दोहराया […]

(Keshav Maurya-CM Yogi)
inkhbar News
  • July 30, 2024 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बीते कई दिनों से यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बीच खटपट की खबरें हैं. उप-मुख्यमंत्री केशव कई बार कह चुके हैं कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. वहीं अब बीजेपी के एक और बड़े नेता ने केशव मौर्य के बयान को दोहराया है. कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी कहा है कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. हालांकि इसके साथ उन्होंने कहा कि मेरा बयान किसी नेता से जोड़कर ना देखा जाए.

केशव ने फिर दोहराया बयान

इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को संगठन और सरकार वाले अपने बयान को फिर से दोहराया. उन्होंने कहा कि सरकार के बल पर कभी भी चुनाव नहीं जीता जाता है. उन्होंने कहा कि पार्टी ही चुनाव लड़ती है और पार्टी ही जीतती है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले केशव को दिल्ली आलाकमान से ज्यादा भाव नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि 27 और 28 जुलाई को दिल्ली में हुई बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में केशव को सीएम योगी से तालमेल बिठाने का निर्देश मिला है.

दिल्ली बोली- तालमेल बिठाओ

बता दें कि इससे पहले 27 और 28 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हुई. लोकसभा चुनाव के बाद हुई इस मीटिंग में सभी मुख्यमंत्रियों से संगठन संग बेहतर तालमेल बनाकर रखने के लिए कहा. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे से हैरान ना हो. सभी आंकड़े सरकार की बढ़त में है और चुनाव में कम सीट आने के बाद भी हम पहले जैसे ही आगे बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

सीएम योगी बड़े पलटवार की तैयारी में! केशव मौर्य को हराने वालीं पल्लवी पटेल से मिले