नई दिल्ली. हाल ही में फेसबुक के जरिए निजी जानकारी लीक होने की खबर से इसके यूजर्स में काफी डर है. इस दौरान ब्रिटेन का कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका पर ये डेटा चोरी किए जाने का आरोप लगा था. यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का कैंपेन संभालने वाली ये कंपनी भी खूब चर्चा में है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी जानकारी दरअसल थर्ड पार्टी ऐप के कारण लीक होती है और हम अपनी गलती के कारण ऐसा होने देते हैं.
आपने कई बार देखा होगा कि फेसबुक पर ऐसे लिंक दिखाई देते हैं जिसमें लिखा होता है- आप पिछले जन्म में क्या थे ये जानने के लिए यहां क्लिक करें, जानिए आपका चेहरा किस बड़ी हस्ती से मिलता है, जानिए आपकी सालाना सैलेरी कितनी होगी, जानिए आपका कौनसा दोस्त आपके बुरे वक्त में काम आएगा और कौन साथ छोड़ देगा, आदि. हम बेहतर तरीके के जानते हैं कि ये सिर्फ फन ऐप होते हैं यानि इसके नतीजे सच नहीं होते. फिर भी लोग टाइमपास के लिए इन पर क्लिक कर देते हैं. यहां शुरू होता है असली खेल जब एक नई विंडो खुलती है.
दरअसल ये विंडो आपको 3rd पार्टी ऐप पर ले जाती है. फिर ये 3rd पार्टी ऐप आपको Continue with facebook का विकल्प देता है. फिर आप उस पर क्लिक करते हैं तो आपसे आपके फेसबुक से जुड़ी जानकारियों को शेयर करने की परमिशन ली जाती है. यहीं आप ये परमिशन देकर बड़ी गलती कर देते हैं और आपके फेसबुक प्रोफाइल से जुड़ी सभी जानकारियां थर्ड पार्टी ऐप के सर्वर में चली जाती हैं.
कैसे सुरक्षित रखें अपनी डेटा?
डेटा लीक की सोशल मीडिया की इस मुसीबत से बचने के लिए आपके अपने फेसबुक की Settings में जाकर Apps के विकल्प पर क्लिक करना है. इसके बाद जो मेनू खुलेगा उसमें सभी अलग- अलग Apps को Remove करने का ऑप्शन आएगा. ऐसे में इस तरह के सभी App जो आपकी जानकारी मांगते हैं आप Remove कर सकते हैं. इसके दोबारा इस तरह के किसी ऐप पर क्लिक न करें,आपका सभी डेटा सुरक्षित रहेगा.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…