चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के नजदीक बीती रात अब एक और ब्लास्ट हुआ है. देर रात अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास रात 12 बजे से 12:30 के बीच हुए धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीमें मौके पर पहुंच गई.
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि सुराग के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं और धमाके में किसी के जख्मी होने की जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले हुए ब्लास्ट से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर श्री गुरु रामदास सराय के नजदीक विस्फोट हुआ है. वहीं अब बड़ा सवाल ये है कि हाई अलर्ट के बावजूद अमृतसर में बार-बार ये ब्लास्ट कौन कर रहा है?
खबर के मुताबिक अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के नजदीक 5 दिन में बम धमाके की ये तीसरी घटना है. जानकारी के अनुसार सबसे पहले 6 मई को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली हैरिटेज स्ट्रीट पर ब्लास्ट किया गया है. इसी के चलते फिर 8 मई को भी उसी जगह एक और धमाका हुआ जिसमें एक शख्स को मामूली चोटे आईं है, अब कल रात हुए ब्लास्ट के बाद से उसकी चिंता बढ़ गई है.
दरअसल देर रात हुए ब्लास्ट के बाद पंजाब पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह का कहना है कि करीब 12.15-12.30 बजे एक तेज आवाज सुनाई दी, आशंका है कि यह एक और धमाका हो सकता है लेकिन इसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है.. उन्होंने बताया कि हमें इमारत के पीछे कुछ टुकड़े मिले हैं लेकिन अंधेरा होने की वजह से हम पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या ये टुकड़े ब्लास्ट से जुड़े हुए हैं.
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…