चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के नजदीक बीती रात अब एक और ब्लास्ट हुआ है. देर रात अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास रात 12 बजे से 12:30 के बीच हुए धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीमें मौके पर पहुंच गई.
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि सुराग के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं और धमाके में किसी के जख्मी होने की जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले हुए ब्लास्ट से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर श्री गुरु रामदास सराय के नजदीक विस्फोट हुआ है. वहीं अब बड़ा सवाल ये है कि हाई अलर्ट के बावजूद अमृतसर में बार-बार ये ब्लास्ट कौन कर रहा है?
खबर के मुताबिक अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के नजदीक 5 दिन में बम धमाके की ये तीसरी घटना है. जानकारी के अनुसार सबसे पहले 6 मई को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली हैरिटेज स्ट्रीट पर ब्लास्ट किया गया है. इसी के चलते फिर 8 मई को भी उसी जगह एक और धमाका हुआ जिसमें एक शख्स को मामूली चोटे आईं है, अब कल रात हुए ब्लास्ट के बाद से उसकी चिंता बढ़ गई है.
दरअसल देर रात हुए ब्लास्ट के बाद पंजाब पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह का कहना है कि करीब 12.15-12.30 बजे एक तेज आवाज सुनाई दी, आशंका है कि यह एक और धमाका हो सकता है लेकिन इसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है.. उन्होंने बताया कि हमें इमारत के पीछे कुछ टुकड़े मिले हैं लेकिन अंधेरा होने की वजह से हम पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या ये टुकड़े ब्लास्ट से जुड़े हुए हैं.
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…