गूगल के लिए और खराब हो सकते थे हालात, सुंदर पिचाई ने छंटनी पर दिया जवाब

नई दिल्ली। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कंपनी से बड़ी संख्या में कर्मचारियों के निकालने पर सफाई पेश की है। उन्होंने बताया कि अगर कंपनी से छंटनी नहीं की जाती तो गूगल के लिए हालात और बिगड़ सकते थे। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी की ग्रोथ हर दिन कम हो रही थी। रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनल मीटिंग में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कर्मचारियों की 6 फीसदी कमी का फैसला फाउंडर्स और बोर्ड की सलाह के ही बाद लिया गया है।

हालात हो सकते थे खराब

गूगल के सीईओ ने बताया कि कर्मचारियों को निकालने का फैसला जल्द नहीं किया जाता, तो हालात और खराब हो जाते। सुंदर पिचाई ने आगे कहा कि बोनस कंपनी के प्रदर्शन से जुड़े हुए हैं और इस कारण सभी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और उससे उपर के लोगों के सालाना बोनस में अच्छी खासी कमी को किया गया है।

12,000 लोगों के छंटनी कीहुई घोषणा

गूगल ने बीते शुक्रवार यानी 20 जनवरी, 2023 को 12,000 लोगों के छंटनी का ऐलान किया गया था। बता दें ,गूगल अब अधिक संख्या में लोगों को नौकरी पर रखने के बाद सबसे ज्यादा कर्मचारियों को निकालने वाली दिग्गज कंपनी बन गई है। पिचाई ने कहा था कि कंपनी के ग्रोथ और काम को बेहतर करने के लिए ये कटौती जरूरी थी और इस कटौती के बारे में बात कई महीनों से चल रही थी। इस छंटनी का फैसला सावधानी से लिया गया है।

गूगल की मास्टर स्कीम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल के CEO ने कहा कि कर्मचारियों को पूरा सपोर्ट दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारियों को 60 दिन के नोटिफिकेशन पीरियड का भी पैसा देगी। इसके साथ ही 16 हफ्ते की अतिरिक्त सैलरी और वकेशन पैकेज जाएगा।इन सब के आलावा , साल 2022 का बोनस, 6 महीने का हेल्थकेयर, जॉब प्लेसमेंट सर्विसेज और इमिग्रेशन सपोर्ट भी उपलब्ध करवाएगी। जानकारी के अनुसार , ये नियम केवल अमेरिका में काम कर रहे लोगों के लिए ही है।

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस

Tags

amazon layoffsfacebook layoffsGooglegoogle alphabet layoffsgoogle cloud layoffsgoogle employees layoffgoogle lay-offsgoogle layoffgoogle layoffsgoogle layoffs 2022
विज्ञापन