कोलकाता. Thieves Take Onion Leaves Cash: देशभर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. कई शहरों में तो प्याज प्रति किलो 100 रुपये के पार तक पहुंच गया है. प्याज के बढ़ते दामों को देखते हुए चोरों ने एक दुकान से 50,000 रुपये का प्याज चुरा लिया, लेकिन दुकान में रखे कैश को हाथ तक नहीं लगाया. शायद चोरों ने भी वक्त की नजाकत को समझते हुए कैश को चुराने से बेहतर ऑप्शन प्याज को चुराना समझा.
प्याज की किल्लत से हर कोई परेशान है. मामला पश्चिम बंगाल का है. जहां की सब्जी मंडी में प्याज 100 रुपये प्रति किलो के पार हो चुकी है. देशभर के चोरों को भी अब दुकान से कैश चोरी की जगह प्याज चोरी करने में ज्यादा फायदा दिख रहा है. जी हां प्याज चोरी की यह घटना ईस्ट मिदनापोर जिले के सुताहता इलाके की है. है, जहां पर मंगलवार रात चोरों ने दुकान में घुसकर 50,000 रुपये की प्याज पर हाथ साफ कर दिया. दुकान के मालिक ने सुबह जब दुकान खोल ती उसके होश उड़ गए. दुकान में सारा सामान फैला हुआ था और करीब 50 किलो प्याज दुकान से गायब था.
दुकान के मालिक अक्षय दास ने बताया कि जब वह दुकान में घुसा तो उसके होश उड़ गए. उसने सबसे पहले कैश काउंटर को चेक किया, लेकिन चोरों ने कैश को हाथ तक नहीं लगाया था. वहीं दुकान के अंदर रखी 50 किलो प्याज चोर अपने साथ ले गए थे. चोरों ने सिर्फ प्याज के बोरों की हो निशान बनाया और साथ में रखे लहसुन और अदरक को हाथ तक नहीं लगाया. यहां तक की नगदी को भी वैसा ही छोड़ दिया. चोरों को भी एहसास होगा कि प्याज से अनमोल चीज फिलहाल उनके लिए कोई भी नहीं है.
आपको बता दें कि बढ़ती प्याज की कीमतों के कारण देशभर में सरकारी बिक्री भी बंद पड़ चुकी है. दिल्ली में दूसरे राज्यों और विदेश से से प्याज मंगाई जा रही है. रोजान करीब 500 टन कम प्याज की सप्लाई हो रही है. कुछ दिनों पहले प्याज के दाम 60-70 रुपये प्रति किलो पहुंचे थे, लेकिन फिर से प्याज के दामों में उछाल आ गया है और अब 90-100 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है.
Tomato Price Hike: प्याज के बाद अब टमाटर हुआ महंगा, दिल्ली में 80 रुपये प्रति किलो बिक रहे टमाटर
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…