Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चुनाव में इनको ऐसी पटखनी देंगे कि… CM नीतीश पर जमकर बरसे प्रशांत किशोर

चुनाव में इनको ऐसी पटखनी देंगे कि… CM नीतीश पर जमकर बरसे प्रशांत किशोर

पटना/नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशार इन दिनों बिहार में अपना राजनीतिक दल बनाने को लेकर काफी एक्टिव हैं. वे लगातार जन सुराज के कार्यकर्ताओं संग बैठक कर रहे हैं. इस बीच रविवार-4 अगस्त को उन्होंने राजधानी पटना में जन सुराज के युवा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए […]

Advertisement
(Nitish Kumar-Prashant Kishore)
  • August 4, 2024 7:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

पटना/नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशार इन दिनों बिहार में अपना राजनीतिक दल बनाने को लेकर काफी एक्टिव हैं. वे लगातार जन सुराज के कार्यकर्ताओं संग बैठक कर रहे हैं. इस बीच रविवार-4 अगस्त को उन्होंने राजधानी पटना में जन सुराज के युवा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये लोग (जेडीयू) मुझे बिजनेसमैन कहते थे. अब अपनी पार्टी के लोगों को कहने लगे हैं प्रशांत किशोर के पास मत जाओ. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जब उनके बाबूजी (नीतीश कुमार) का करियर डूबने वाला था तब वे जिनके पास गए थे उनका नाम प्रशांत किशोर है. किशोर ने कहा कि बिहार के लोग इनको तगड़ी पटखनी देंगे.

बिहार की जनता को दिया मंत्र

इससे पहले प्रशांत किशोर ने हाल ही में एक जनसभा करते हुए बिहार के लोगों को एक मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि आप सब इतने सालों से नर्क की जिंदगी जी रहे हैं. रोज रोते हैं कि यहां पर नाली-गली और सड़क नहीं है. इसलिए, आप लोग जब अगली बार वोट देने जाएं तो जिसको मन हो वोट उसको ही दीजिए लेकिन वोट देते वक्त स्वार्थी बन जाइए.

यह भी पढ़ें-

Bihar: प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को दिया बड़ा झटका, जेडीयू के इस बड़े नेता को तोड़ा

Advertisement