नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को भाजपा सांसदों पर तीखा हमला करते हुए उन्हें ‘‘नाटकबाज’’ करार दिया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने अस्पताल में जो अभिनय किया है, उसके लिए उन्हें पुरस्कार मिलना चाहिए। बता दें विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ द्वारा निकाले गए विरोध मार्च के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जया बच्चन ने कहा कि उन्होंने अपने अभिनय करियर में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी, मुकेश राजपूत और नगालैंड की महिला सांसद एस. फांगनोन कोन्याक से बेहतर कलाकार नहीं देखे है।
इससे पहले, भाजपा ने राहुल गांधी पर संसद परिसर में धक्का-मुक्की और शारीरिक हमला करने के आरोप लगाए थे। वहीं पार्टी ने दिल्ली पुलिस से शिकायत के आधार पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद भाजपा ने जया बच्चन की टिप्पणी को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की असली मानसिकता करार देते हुए कहा कि जया बच्चन पीड़ित के बजाय हमलावर के साथ खड़ी हैं।
गुरुवार को संसद भवन के मकर द्वार के पास विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के सांसदों के बीच जमकर नारेबाजी हुई। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। भाजपा सांसद कोन्याक ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने उन पर चिल्लाकर उन्हें असहज कर दिया।
जया बच्चन ने इन घटनाओं को ‘‘नाटक’’ बताते हुए कहा, ‘‘सारंगी जी और राजपूत जी ने इतना शानदार अभिनय किया है कि उन्हें पुरस्कार मिलना चाहिए। अस्पताल में राजपूत जी पहले छोटी पट्टी लगाए हुए थे, फिर बड़ी पट्टी लगाकर आईसीयू में अपने नेता से बातचीत कर रहे थे। मैंने ऐसा अभिनय पहले कभी नहीं देखा।’’ वहीं सपा सांसद के इस बयान से विपक्ष और भाजपा के बीच तनाव और बढ़ गया है। भाजपा ने इसे विपक्ष की असंवेदनशीलता बताते हुए आलोचना की, जबकि जया बच्चन के बयान ने सत्तारूढ़ दल पर नया सवाल खड़ा कर दिया है।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: दूध की डेयरी में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोग ज़िंदा जले
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के क्राउन प्रिंस और अमीर शेख से मुलाकात करेंगे. उनके…
राजधानी में विधानसभा चुनावों से पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किले बढ़ गई…
बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस को 10 दिन बीत चुके हैं।…
हिना खान अबू धाबी गई हुई हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपनी…
कल्कि मंदिर संभल में शाही जामा मस्जिद से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित…
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें कुछ बढ़ती नजर आ रही हैं.…